The Lallantop

हार्दिक के एक ब्लंडर ने कराया बड़ा नुकसान, दूसरा T20I भी हारी टीम इंडिया

बिश्नोई का भी हुआ नुकसान.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक की कप्तानी में फिर हारा भारत (फ़ाइल फोटो)

हार्दिक पंड्या. टीम इंडिया के कप्तान. हार्दिक अपनी कप्तानी में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ लगातार दो T20I मैच हार चुके हैं. पहले मैच के बाद उन्हें दूसरे मैच में भी हार मिली. यूं तो इस मैच में कई चीजें गड़बड़ हुईं, लेकिन इस रिज़ल्ट में कहीं ना कहीं हार्दिक की एक बड़ी ग़लती का सबसे बड़ा रोल रहा.

Advertisement

बात वेस्ट इंडीज़ की बैटिंग के आठवें ओवर की है. रवि बिश्वोई के हाथ में गेंद थी. अपने पहले ओवर में 18 रन देने वाले बिश्नोई ने इस ओवर की शुरुआत अच्छी की. पहली गेंद पर पूरन ने सिंगल लिया. और स्ट्राइक पर आए कप्तान रोवमन पॉवेल. पॉवेल अभी तक टच में नहीं दिखे थे. वह छह गेंदों पर चार रन बनाकर खेल रहे थे.

# Rovman Powell DRS

और बिश्नोई के ओवर की दूसरी गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी. इंडिया ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. और यहीं हार्दिक से ग़लती हो गई. उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. बिश्नोई की ये गुगली पड़कर स्किड हुई और पॉवेल ने तेजी से आकर इसे डिफेंड करना चाहा. लेकिन गेंद पैड पर लग गई.

Advertisement

अगले ही ओवर में पॉवेल ने आगे निकलकर चहल को 95 मीटर लंबा छक्का मारा. और एक गेंद बाद ही रीप्ले में दिखा कि वह बिश्नोई के ही ओवर में आउट थे. जिस गेंद पर हार्दिक ने रिव्यू नहीं लिया था. उस पर पॉवेल साफ आउट थे. बाद में वह मैच के दसवें ओवर में आउट हुए.

लेकिन तब तक उन्होंने 19 गेंदों पर 21 रन बना दिए थे. और अंत में उनके इन रन्स ने वेस्ट इंडीज़ को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. वेस्ट इंडीज़ ने सात गेंदें बाक़ी रहते ही मैच जीत लिया. इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में किसी तरह 152 रन बनाए.

Advertisement

तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए. जबकि ईशान किशन ने 27 और हार्दिक पंड्या ने 24 रन की पारी खेली. वेस्ट इंडीज़ के लिए अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट लिए.

जवाब में वेस्ट इंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. टीम ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए. ब्रैंडन किंग बिना खाता खोले, जबकि जॉनसन चार्ल्स दो रन बनाकर आउट हुए. लेकिन चौथे नंबर पर आए निकलस पूरन ने अपनी बेहतरीन फ़ॉर्म जारी रखी. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर 67 रन कूट डाले. जबकि शिमरॉन हेटमायर ने 22 और काएल मेयर्स ने सात गेंद पर 15 रन बनाए.

अंत में जोसेफ ने 10 गेंदों पर 16 और हुसैन ने आठ गेंद पर 10 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया. भारत के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने तीन, युज़वेंद्र चहल ने दो, जबकि मुकेश और अर्शदीप को एक-एक विकेट मिला. अब भारत पांच मैच की सीरीज़ में 2-0 से पीछे है. टीम अब बचे हुए तीन मैच में जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी.

हालांकि बैटिंग और बैटिंग में टीम का हाल देखकर ये आसान नहीं लग रहा. टीम लगातार बैटिंग और बोलिंग दोनों में वेस्ट इंडीज़ से पिछड़ रही है. देखने वाली बात होगी कि बचे हुए मैचेज़ के लिए कप्तान और कोच क्या फैसले लेते हैं.

वीडियो: एलेक्स हेल्स की रिटायरमेंट पर इंडिया-पाकिस्तान के फ़ैन्स 170-0 क्यों याद करने लगे?

Advertisement