The Lallantop

'1-2 महीने में कप्तान नहीं बनते', शुभमन गिल के लिए हरभजन ने ये क्या कहा?

शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर क्रिकेट जगत एकमत नहीं है. कुछ इसे दूरदर्शी फैसला मानते हैं तो कुछ लोगों के मुताबिक बोर्ड को गिल को कप्तानी देने से पहले थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया की कप्तानी मिली है. (Photo-PTI)

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. 25 साल के इस स्टा खिलाड़ी के लिए बतौर कप्तान ये पहली परीक्षा है. हालांकि शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर क्रिकेट जगत एकमत नहीं है. कुछ इसे दूरदर्शी फैसला मानते हैं तो कुछ लोगों के मुताबिक बोर्ड को गिल को कप्तानी देने से पहले थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था. गिल के पक्ष में खड़े लोगों की लिस्ट में हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.

Advertisement

हरभजन के मुताबिक गिल को बतौर कप्तान थोड़ा समय दिया जाना चाहिए. किसी के लिए भी कप्तानी संभालना आसान नहीं होता. उन्होंने ANI से कहा,

हर कप्तान में विरासत को आगे ले जाने की क्षमता होती है. 1-2 महीने में कप्तान नहीं बनते. आप गिल को थोड़ा समय दीजिए, वो मौके पर खरे उतरेंगे और आप देखेंगे कि कप्तान के तौर पर वो कितने काबिल हैं. हम उन्हें बल्लेबाज के तौर पर देख ही चुके हैं कि वो 'गिल साहब महान' हैं.

Advertisement

गिल ने भले ही टेस्ट में कप्तानी न की हो लेकिन वो टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए पांच टी20 मैचों में उन्होंने भारत की कप्तानी की थी. भारत सीरीज 4-1 से जीता था. IPL में गिन पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. 2025 में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड जाने से पहले वैभव सूर्यवंशी का 'तूफान', छक्के-चौकों की आंधी! 

यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम में केएल राहुल, करुण नायर, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. हरभजन ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,

Advertisement

हमें उम्मीद है कि भारत एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर अच्छा प्रदर्शन करेगा. शुभमन गिल और टीम इंडिया को शुभकामनाएं. यह एक युवा टीम है, लेकिन 'दमदार टीम' है.

बल्ले से भी करना होगा परफॉर्म

गिल ने भारत से बाहर टेस्ट क्रिकेट कोई यादगार पारी नहीं खेली है. उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 88 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 28 रहा है. इस बार उनकी कोशिश होगी कि वो बतौर बल्लेबाज भी खुद को यहां साबित करें. वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये फिलहाल साफ नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल ओपनिंग नहीं करेंगे. वो मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और करुण नायर को मिल सकती है. 

वीडियो: शुभमन गिल ने रोहित-कोहली का नाम साथ ले लिया, संजय मांगरेकर ने लपेट दिया

Advertisement