The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Vaibhav Suryavanshi scores 190 Runs From 90 Balls Rajasthan Royals Shares Video

इंग्लैंड जाने से पहले वैभव सूर्यवंशी का 'तूफान', छक्के-चौकों की आंधी!

IPL सीजन 18 में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले Vaibhav Suryavanshi का जलवा अब भी जारी है. इंग्लैंड जाने से पहले उन्होंने प्रैक्टिस मैच में तूफानी पारी खेली है.

Advertisement
Vaibhav suryavanshi, ipl 2025, cricket news
वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में रचा इतिहास. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
12 जून 2025 (Published: 05:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) IPL 2025 में छाए रहे. आईपीएल (IPL) खत्म हो गया लेकिन उनका रेड हॉर्ट फॉर्म अब भी जारी है. वैभव को अंडर19 के इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम में चुना गया है. दौरे से पहले इस खिलाड़ी ने फिर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया. छक्के-चौके जड़ते वैभव का वीडियो उनकी फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने ही शेयर किया है.

प्रैक्टिस मैच में जमकर चला वैभव का बल्ला

अंडर-19 टीम बेंगलुरु के नेशनल एक्सीलेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रही है और इसी दौरान अभ्यास मैच में वैभव ने ऐसी तूफानी पारी खेली है कि हर तरफ उनकी चर्चा फिर शुरू हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में  90 गेंदों में 190 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से जमकर छक्के और चौके निकले.

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव के ऐसे ही शॉट्स का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,

Hold. That. Pose

आयूष म्हात्रे की कप्तानी में खेलेंगे वैभव

भारतीय सीनियर टीम के अलावा अंडर19 टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए चुनी टीम की कप्तानी 17 साल के आयूष म्हात्रे को दी गई थी. म्हात्रे IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे. इस टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी चुना गया. टीम 27 जून से सीरीज की शुरुआत करेगी. सीरीज में पहले पांच यूथ ODI और दो यूथ टेस्ट खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड पहुंचते ही बुमराह ने मोर्ने मोर्कल के होश उड़ा दिए

वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा था इतिहास

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था. वह शुरुआती मैचों में बाहर बैठे लेकिन फिर टीम ने उन्हें मौका देने का फैसला किया. IPL 2025 में डेब्यू करके वैभव ने इतिहास रचा था. वो इस लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए थे. पूरे सीजन में उन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उनके नाम 252 रन थे. 

वीडियो: वैभव की धुआंधार पारी पर उनके माता-पिता ने क्या कहा?

Advertisement