The Lallantop

'जिन्होंने खुद कुछ हासिल न किया, वो रोहित-कोहली का भविष्य तय कर रहे', हरभजन ने जमकर सुनाया

रोहित शर्मा 38 साल के हैं और विराट कोहली 37 साल के और यह दोनों अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. वह वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे या नहीं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसपर अब हरभजन सिंह बोले हैं.

Advertisement
post-main-image
हरभजन सिंह ने कोहली-विराट के भविष्य पर दिया बयान. (Photo-PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है तभी से यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या यह दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर ने इसे लेकर कभी साफ जवाब नहीं दिया कि क्या यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए उनके प्लान का हिस्सा हैं या नहीं. रोहित और कोहली पर इसका असर नहीं हुआ है. वह अपने बल्ले से कमाल करते जा रहे हैं. अब इसे लेकर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का बयान आया है. उन्हें यह सब पसंद नहीं आ रहा है. उन्हें लगता है कि विराट और रोहित के साथ जो हो रहा है वह ठीक नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हरभजन का बड़ा बयान

हरभजन को लगता है कि रोहित और कोहली दिग्गज खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं. हरभजन ने कहा,

मैं नहीं बता सकता कि दिग्गज खिलाड़ियों को साइड करने की कोशिश क्यों की जाती है. यह मेरी समझ से परे है. मैं इसका जवाब नहीं दे पाऊंगा क्योंकि मैं खुद एक खिलाड़ी रहा हूं और जो मैं देख रहा हूं वह मेरे साथ भी हुआ है. मेरे कई साथियों के साथ ऐसा हुआ है, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इस बारे में बात नहीं करते या इस पर कोई चर्चा नहीं करते.

Advertisement

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक दो सेंचुरी लगाईं. यह 11 वां मौका है जब कोहली ने अपने करियर में लगातार दो शतक लगाए हैं. कोहली के प्रदर्शन से हरभजन बहुत खुश हैं. हालांकि हरभजन को निराशा है कि रोहित और कोहली के करियर का फैसला ऐसे लोग कर रहे हैं जिन्होंने खुद कुछ खास हासिल नहीं किया. बिना कोई नाम लिए उन्होंने कहा,

जब मैं विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को देखता हूं जो अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है. यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह लोग उनके भविष्य के बारे में फैसला कर रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में कुछ खास हासिल नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- 'उन्हें मजबूर न करो', विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर कैफ की सलाह मानेंगे गंभीर? 

Advertisement
आने वाली पीढ़़ी के लिए मिसाल हैं रोहित-कोहली

हरभजन ने कहा कि कोहली और रोहित आने वाली पीढ़ी के लिए सही उदाहरण पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

उन्होंने हमेशा रन बनाए हैं और भारत के लिए शुरू से ही अच्छा योगदान दिया है. उन्होंने बल्लेबाज के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के कप्तान भी रहे हैं. मुझे वास्तव में अच्छा लग रहा है कि वह दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह युवा पीढ़ी के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं और यह दिखा रहे हैं कि चैंपियन बनने के लिए क्या करना पड़ता है. इसलिए सही उदाहरण पेश करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को बधाई.

रोहित 38 साल के हैं और विराट कोहली 37 साल के और यह दोनों अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. वह वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे या नहीं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. वनडे विश्व कप में अभी एक समय साल से भी अधिक समय है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में घरेलू मैदान पर लगातार दो शतक लगाए हैं, जबकि रोहित ने पिछली चार पारियों में दो अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement