The Lallantop

RCB स्टार का ऐसा तूफ़ान, हवा में उड़ गया सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड!

Glenn Maxwell ने धमाल कर दिया. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ 55 गेंदों में 120 रन कूट डाले. अब उनके नाम T20I में पांच शतक हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली.

Advertisement
post-main-image
मैक्सवेल अब सूर्यकुमार से आगे निकल गए हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

मैड मैक्स कहिए, बिग शो कहिए या कह लीजिए ग्लेन मैक्सवेल. नाम में क्या रखा है वाली थ्योरी यहां पूरी तरह से सटीक बैठती है. इन्हें चाहे जिस नाम से पुकार लीजिए, काम ये वही करेंगे. जो 11 फ़रवरी को एडिलेड ओवल में किया. यहां वेस्ट इंडीज़ के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीता, पहले बोलिंग चुन ली. ऑस्ट्रेलिया वाले 64 पर तीन विकेट खो चुके थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिर क्रीज़ पर आए मार्कस स्टोइनिस. जहां पहले से मौजूद थे ग्लेन मैक्सवेल. दोनों के बीच 42 गेंदों पर 82 रन की साझेदारी हुई. इसमें स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. इनके बाद आए टिम डेविड. इन्होंने मैक्सवेल के साथ 38 गेंदों पर 95 रन जोड़े. जिसमें डेविड का योगदान रहा 14 गेंदों पर 31 रन.

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे, कि इन दो पार्टनरशिप के दौरान क्या घटा. नहीं समझे तो बता देते हैं, ग्लेन मैक्सवेल ने कर ली है रोहित शर्मा की बराबरी. अब उनके भी नाम हो गए हैं पांच T20I शतक. यानी सूर्यकुमार यादव से आगे अब एक नहीं, दो बल्लेबाज हैं. लिस्ट में सूर्या के बाद बाबर आज़म, कॉलिन मुनरो जैसे नाम आते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पृथ्वी ने ताबड़तोड़ सेंचुरी मार कहा- ज्यादा उम्मीद नहीं है, अभी मेरा पूरा फ़ोकस…

मैक्सवेल ने सिर्फ़ 50 गेंदों में ये शतक पूरा किया. उन्होंने 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 55 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी खेली. मैक्सवेल की इस बैटिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बीस ओवर्स में चार विकेट खोकर 241 रन बनाए. बेहतरीन सेंचुरी के बाद मैक्सवेल ने बताया कि वह अपने माता-पिता के सामने ऐसा खेलकर खुश हैं. वह बोले,

'अच्छा है. मेरे माता-पिता भी यहीं हैं. एडिलेड में कई बार वह मैच देखने आए, लेकिन मैं अच्छा नहीं खेल पाया. पिछली बार जब वह एडिलेड आना चाहते थे, तो मेरी टांग टूट गई थी. इसलिए ये प्रदर्शन कर पाना अच्छा है.'

Advertisement

बात मैच की करें तो वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 207 रन ही बना पाई. टीम के लिए कप्तान पॉवेल ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ का पहला मैच भी जीता था. उन्होंने इसे ग्यारह रन से अपने नाम किया था. सीरीज़ का तीसरा मैच 13 फ़रवरी को खेला जाएगा. इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबर रही थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया था.

वीडियो: एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली और उनके परिवार से माफी मांगी, क्या गलती कर दी थी?

Advertisement