The Lallantop

DK ने गिल्ली पहले ही गिरा दी, फिर कैसे आउट हो गए मैक्सवेल?

रोहित शर्मा पहले ग़ुस्सा, फिर चूम लिया कार्तिक का सिर.

Advertisement
post-main-image
मैक्सवेल रनआउट के बाद DK का हेलमेट चूमते रोहित (AP/Twitter)

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20I मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लिया. और ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के साथ गजब हो गया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियन पारी का आठवां ओवर चल रहा था. बॉल युज़वेन्द्र चहल के हाथ में थी. ओवर की चौथी बॉल. चहल ने शॉर्ट पिच डाली और मैक्सवेल ने इसे डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया. वहां फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल दौड़कर आए, बॉल को उठाया और डायरेक्ट थ्रो किया. मैक्सवेल दूसरे रन के लिए लौट रहे थे, लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाए. गेंद आई, स्टंप पर लगी, डीके ने अपील की. और लेग अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया.

थर्ड अंपायर ने पहले फ्रेम में रीप्ले देखा और साथ ही ये बड़ी स्क्रीन पर भी दिखा. और बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले दिखते ही जनता भड़क गई. जनता के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी भड़के. क्यों भड़के, क्योंकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि दिनेश कार्तिक ने गेंद स्टंप तक आने से पहले ही गिल्ली गिरा दी थी. और इसके साथ ही विकेट्स पर लगी LED लाइट्स जल उठीं. सबको लगा मैक्सवेल बच गए. रोहित शर्मा ने DK को सुना भी दिया. पर थर्ड अंपायर ने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.

Advertisement

दरअसल नियम ये है कि दोनों गिल्लियां हिलने पर ही रनआउट माना जाता है. DK ने सिर्फ एक बेल हटाई थी, दूसरी बेल अक्षर के थ्रो से ही हिली थी. मैक्सवेल का कंधा झुक गया. वो अपना मुंह छुपाते हुए पविलियन लौट गए. रोहित ने भी DK का हेलमेट चूम लिया. इस विकेट के लिए पूरा क्रेडिट अक्षर को उनकी फील्डिंग, और थर्ड अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन को उनकी सूझबूझ और नियमों की समझ के लिए मिलना चाहिए.

Advertisement

मैच की बात करें तो रोहित ने टॉस जीता. और युवा ऑस्ट्रेलियन कैमरन ग्रीन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने की पूरी कोशिश की. ग्रीन अच्छी फॉर्म में हैं, और उन्होंने इस बात का सबूत एक बार फिर दिया. ग्रीन ने ऐरन फिंच के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ग्रीन के बल्ले से 19 बॉल में पचासा आया. ऑस्ट्रेलिया ने साढ़े तीन ओवर में 44 रन बना दिए थे, पर इंडिया ने उसके बाद अच्छी वापसी की. 84 रन तक ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 86 रन बनाए थे.

इसके बाद टिम डेविड ने सिर्फ 27 गेंदों पर 54 रन कूटे. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए. डैनिएल सैम्स ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए.

IndvsAus 2nd T20 में BCCI की नाकामी की वजह से आई देरी की भरपाई फ़ैन्स क्यों करें

Advertisement