The Lallantop

गौतम गंभीर का गंदा इशारा विराट कोहली के फैन्स को? वीडियो देखकर यकीन नहीं होगा

गौतम गंभीर ने अपने इस इशारे पर सफाई दी है और इसे पाकिस्तानियों से जोड़ दिया है.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर का वायरल वीडिया (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Virat Kohli और Gautam Gambhir. भारतीय क्रिकेट के दो टॉप बैट्समैन. विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान में अपने एग्रेशन के लिए तो जाने जाते ही हैं, मैदान के बाहर भी दोनों के बीच बहुत कुछ चलता रहता है. दोनों के बीच के विवाद भी खबरों में बने रहते हैं. ऐसा ही एक और विवाद सामने आया है. इस बार बाकायदा वीडियो भी वायरल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, श्रीलंका में हो रहे एशिया कप 2023 में गौतम गंभीर बतौर कमेंटेटर पहुंचे हैं. 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मैच चल रहा था. मैच कई बार बारिश की वजह से रुका. इसी बीच गौतम गंभीर क्राउड के बीच होते हुए कॉमेंटेटर्स बॉक्स की तरफ जा रहे थे. तभी वहां मौजूद विराट कोहली के फैंस ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाने लगे. उसके बाद जो हुआ, वो अब चर्चा में है. आरोप है कि गंभीर ने विराट के फैंस की तरफ ‘मिडिल फिंगर’ दिखा दी जो एक भद्दा इशारा माना जाता है.

गौतम गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पर लोग कई तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. राज़ नाम के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया,

Advertisement

“जनता ने धोनी-धोनी नहीं किया, नहीं तो सांसद जी को दोनों हाथों से रिएक्शन देना पड़ता.”

विकास कुमार जाटव नाम के सज्जन ने लिखा,

“ऐसी स्थिति में उनका गंभीर हो जाना लाज़मी था.”

Advertisement

हालांकि विवाद के बीच गौतम गंभीर की सफाई भी आई है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने वो इशारा कोहली के फैंस को नहीं बल्कि पाकिस्तानियों को किया था. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में पूर्व क्रिकेटर ने बताया,

"पाकिस्तानी प्रशंसक भी कश्मीर को लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. एक भारतीय होने के नाते मैं ये नहीं देख सकता कि कोई मेरे देश के बारे में ऐसा कहे. इसीलिए मैंने इस तरह रिएक्ट किया. आप सोशल मीडिया पर जो कुछ भी देखते हैं वो हमेशा सही तस्वीर नहीं होती."

खैर विराट कोहली और गौतम गंभीर से जुड़ा ये कोई नया मुद्दा नहीं है. इससे पहले IPL 2023 में कोहली और गंभीर के बीच जमकर बहस हुई थी. जिसके बाद विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी लगाई थी. विराट ने लिखा था कि हम जो भी देखते हैं वो सिर्फ एक ओपिनियन है, फैक्ट नहीं.

विराट ने मैच के अगले दिन अपने इंस्टा पर रोमन एम्परर मार्कस ऑरेलियस का एक कोट शेयर किया था. जिसमें लिखा था,

“हम जो भी सुनते हैं वो एक ओपिनियन होता है, फैक्ट नहीं. और जो भी देखते हैं वो एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं.”

दरअसल, गंभीर और कोहली के बीच IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वर्सेज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) मैच के दौरान बहस हो गई थी. जिसके बाद से कोहली के फैंस गंभीर को कोहली के नाम पर ऐसी ही टीज़ करते रहते हैं.

(ये भी पढ़ें: गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले क्या रिएक्शन दिया?)

वीडियो: विराट कोहली-गौतम गंभीर की लड़ाई पर बरस गए कपिल देव

Advertisement