The Lallantop

'सेलेक्टर का बेटा नहीं...' हर्षित राणा को लेकर गंभीर ने श्रीकांत को गंदा सुना दिया!

23 साल के युवा गेंदबाज हर्षित राणा को हेडकोच गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है. इसको लेकर फैन्स की तरफ से लगातार सवाल उठाए जाते हैं.

Advertisement
post-main-image
हर्षित राणा को गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है. (Photo-PTI)

गौतम गंभीर  (Gautam Gambhir) को हमेशा से अपने खिलाड़ियों का बचाव करने के लिए जाना जाता है. चाहे इसके लिए उन्हें किसी का भी सामना करना हो. दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद गंभीर ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की आलोचना करने वाले क्रिस श्रीकांत (K srikanth) पर निशाना साधा. गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी को आलोचना करनी है तो उनकी करें, हर्षित राणा की नहीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर हर्षित की बहुत आलोचना की थी. उनके मुताबिक हर्षित को प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह नहीं मिली. गंभीर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

यह बहुत शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के खिलाड़ी पर निजी हमले कर रहे हैं.  उसके (राणा के) पिता कोई चयनकर्ता, पूर्व खिलाड़ी या NRI नहीं हैं. वो जितना भी क्रिकेट खेले हैं अपने दम पर खेले हैं और आगे भी अपने दम पर खेलेंगे. सोशल मीडिया ट्रोलिंग सही नहीं है, आप उस खिलाड़ी के माइंडसेट के बारे में सोचें. वो 33 साल के नहीं 23 साल के हैं.

Advertisement
गौतम गंभीर ने दी सलाह

आपको बता दें कि श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. हालांकि, वह भारत के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.  वहीं श्रीकांत खुद सलेक्टर रहे हैं. गंभीर ने आगे कहा की लोग सिर्फ व्यूज के लिए अपने चैनल पर कुछ भी बोल देते हैं. उन्होंने कहा,

किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेल सकता है. यह स्वीकार नहीं किया जाएगा. हमारी जिम्मेदारी है कि हम इंडियन क्रिकेट को सपोर्ट करे. सिर्फ अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ भी न कहें. व्यूज के लिए किसी 23 साल के खिलाड़ी की आलोचना करना शर्मनाक है. 

यह भी पढें- भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, शुभमन गिल की कप्तानी में जीती पहली टेस्ट 

Advertisement

गंभीर ने साथ ही अपील की है कि युवा खिलाड़ियों को आलोचना से दूर रखा जाना चाहिए. उन्होंने अपील करते हुए कहा,

अगर आपको आलोचना करनी है तो मेरी आलोचना करे. मैं इसका सामना कर सकता हूं लेकिन हर्षित को छोड़ दें. युवा क्रिकेटर्स को इससे दूर रखें.

श्रीकांत ने हर्षित राणा की आलोचना की  

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए चुना गया था. श्रीकांत ने टीम में हर्षित राणा की जगह पर सवाल उठाए थे. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था,

टीम में सिर्फ एक परमानेंट मेंबर हैं. हर्षित राणा. किसी को नहीं पता वो टीम में क्यों है. आप कुछ लोगों को नहीं चुनते भले ही वो अच्छा करें और कुछ को चुनते हैं भले ही वो अच्छा न करें. सबसे बढ़िया है कि आप हर्षित राणा बन जाएं और गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं.

बताते चलें गौतम गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच थे तब हर्षित राणा भी उसी टीम का हिस्सा थे. यही कारण है लोग दोनों के करीब होने का दावा करते हैं.  गंभीर के कोच बनने के बाद से उन्होंने दो टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हाल ही में एशिया कप के एक मैच में खेले थे जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. 

वीडियो: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement