The Lallantop

भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते ही क्यों ट्रोल हो गए डैरेन सैमी?

सोशल मीडिया पर डैरेन सैमी के भारत को बधाई देते ही कई भारतीयों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल कर दिया.

Advertisement
post-main-image
डैरेन सैमी. फोटो: Daren Sammy Twitter

15 अगस्त 2022 के दिन भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर दुनियाभर से स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसा ही एक संदेश वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने भी दिया है. लेकिन इस विश्व विजेता कप्तान को भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर उनके भारत को बधाई देते ही कई भारतीयों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल कर दिया.

Advertisement

बधाई देने पर किसी की ट्रोलिंग थोड़ा अजीब है ना? दरअसल सैमी को ट्रोल करने के पीछे की वजह है, उनकी एक और बधाई. 15 अगस्त के दिन भारत की आज़ादी से ठीक एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को पाकिस्तान मुल्क भी आज़ाद हुआ था. 14 अगस्त के दिन डैरेन सैमी ने पाकिस्तान को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस मौके पर ट्वीट करते हुए उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की. जिसमें सैमी के हाथ में पाकिस्तान का झंडा भी दिख रहा है. लेकिन जब उन्होंने भारत को बधाई दी तो उनकी तस्वीर में भारत का कोई फ्लैग नहीं था. ऐसे में कई लोगों ने उन्हें इसके लिए फटकार लगाई और भारत में बैन करने की मांग की.

पाकिस्तान को दी बधाई में डैरेन सैमी ने जो तस्वीर शेयर की. उसमें उन्होंने पठानी सूट के साथ एक ब्लेज़र पहना है. वहीं उनके हाथ में पाकिस्तान का झंडा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस तस्वीर के साथ लिखा,

Advertisement

'75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई पाकिस्तान.'

वहीं भारत को दिए बधाई संदेश में सैमी ने 2016 T20 विश्वकप की अपनी तस्वीर शेयर की. जिसमें उन्होंने दोनों हाथों में ट्रॉफी उठा रखी है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा,

'स्वतंत्रता दिवस की बधाई इंडिया. वो जगह जहां मैंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.'

Advertisement

बस इन दोनों पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों ने उन्हें लेकर ट्वीट करने शुरू कर दिया. ट्विटर पर सैमी की पोस्ट के नीचे भारत के एक सुनील नाम के यूज़र ने लिखा,

'और भारत का क्या? तुम्हें इंडिया में क्रिकेट से बैन कर देना चाहिए.'

समित अग्रवाल नाम के एक यूज़र ने सैमी की पोस्ट पर लिखा,

'भारत का झंडा कहां है? पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर तुमने गर्व के साथ पाकिस्तान का झंडा लगाया था.'

दरअसल ऐसा नहीं है कि सैमी ने पहली बार पाकिस्तान को लेकर ऐसा किया है. डैरेन सैमी पहले भी कई बार पाकिस्तान को लेकर बयान देते रहे हैं. IPL में कुछ साल खेलने के बाद जब उन्हें यहां मौका नहीं मिला तो वो पाकिस्तान सुपर लीग की तरफ चले गए. जहां उन्हें कई बार मौके मिले. इतना ही नहीं  सैमी को पाकिस्तान में नागरिकता का सर्वोच्च सम्मान भी मिला हुआ है. उन्हें पाकिस्तान में 'सितारा ए पाकिस्तान' के सम्मान से नवाजा गया है.

पंत-उर्वशी विवाद में क्या बोल गईं अदाकारा?

Advertisement