The Lallantop

'रविंद्र जडेजा जैसे प्लेयर को आपने क्यों चुना?'

चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके एक प्लेयर ने इस स्क्वॉड में रविंद्र जडेजा के होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
post-main-image
रविंद्र जडेजा के सेलेक्शन पर सवाल (PTI File)

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए भारत की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज़ के साथ इस तैयारी का अंत करेगी. भारतीय टीम इस साल पहली बार वनडे खेलने उतरेगी. चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले बेस्ट कंबिनेशन चेक करने के लिए ये आखिरी मौका होगा. टीम चाहेगी कि इन्हीं तीन मैचेज़ में स्क्वॉड सेट हो जाए.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

और इससे पहले टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके एस बद्रीनाथ ने इस स्क्वॉड पर रिएक्ट किया है. बद्रीनाथ इस टीम में अपने पूर्व साथी की एंट्री से हैरान हैं. बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए स्पिन हेवी अटैक चुना है. हाल के दिनों में सफेद गेंद की क्रिकेट में गंभीर ने अक्सर ही स्पिनर्स पर ज्यादा यक़ीन दिखाया है.

यह भी पढ़ें: ईगो दिखा रहे संजू सैमसन का कटेगा पत्ता, टीम में आ रहा है ये ओपनर

Advertisement

लेकिन बद्रीनाथ को समझ नहीं आ रहा कि वनडे टीम में रविंद्र जडेजा को क्यों रखा गया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वह बोले,

'कुछ स्पॉट्स हैं जो थोड़े ट्रिकी हैं. मैं सही में इस स्क्वॉड में रविंद्र जडेजा के होने से आश्चर्यचकित हूं. मैंने उनके यहां होने की कल्पना नहीं की थी क्योंकि उनके लिए प्लेइंग इलेवन में बहुत कम जगह बचेगी.'

बता दें कि प्लेइंग इलेवन में एंट्री के लिए जडेजा को अक्षर पटेल से टक्कर लेनी होगी. अक्षर हाल के दिनों में सफेद गेंद की क्रिकेट में ज्यादा भरोसेमंद बनकर उभरे हैं. जडेजा ने रणजी ट्रॉफ़ी में हाल ही में दिल्ली के खिलाफ़ 12 विकेट लिए थे. लेकिन सफेद गेंद की क्रिकेट में उनके रोल पर अभी भी संदेह है. बद्रीनाथ ने इस पर कहा,

Advertisement

'तो आप स्क्वॉड में ऐसे प्लेयर को क्यों रखेंगे जो शायद प्लेइंग इलेवन में ना रहे. इसलिए ये थोड़ा ट्रिकी है.'

बता दें कि भारत ने अपनी टीम में जडेजा, अक्षर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव को चुना है. साथ ही अब वरुण चक्रवर्ती भी स्क्वॉड से जुड़ चुके हैं. बद्रीनाथ को लगता है कि कुलदीप यादव इस अटैक को लीड करेंगे. क्योंकि रोहित शर्मा उन्हें बहुत पसंद करते हैं. बद्रीनाथ के मुताबिक, कुलदीप वो करते हैं जो बाक़ी स्पिनर्स नहीं कर पाते.

वीडियो: रविंद्र जडेजा ने सिक्स, फोर मार CSK को जिताया फिर धोनी फैन्स का दिल जीत लिया

Advertisement