राजधानी दिल्ली में इन दिनों इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जा रहा है. 14 जनवरी को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली. इस दौरान स्टैंड में एक बंदर बैठा दिखाई दिया. जिससे ऑर्गनाइजर्स की मुश्किलें और बढ़ गईं. कोर्ट पर अचानक दिखाई पड़े बंदर ने, दर्शकों और सोशल मीडिया का ध्यान खींचा. खास बात यह रही की उसने किसी मैच या ट्रेनिंग सेशन में रुकावट नहीं डाली. लेकिन, टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर पर पहले से ही वेन्यू पर खेलने के हालात को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
बैडमिंटन मैच में जा पहुंचा बंदर, इंडिया ओपन में कबूतर और प्रदूषण के बाद नया 'कांड'
इस साल इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Badminton Tournament) शुरुआत से ही सवालों के घेरे में है. 14 जनवरी को वेन्यू पर स्टैंड में बंदर देखा गया. जिसके बाद ऑर्गनाइजर्स की मुश्किलें बढ़ गईं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर इतना तूल पकड़ा कि BAI के सेक्रेटरी को सफाई देनी पड़ी.


स्टैंड में बंदर पहुंचने की घटना पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सफाई दी है. BAI के सचिव संजय मिश्रा ने कहा,
अधिकारी और वेन्यू स्टाफ बीते 20 दिनों से लगातार काम कर रहे हैं. यह पहली ऐसी घटना है. हो सकता गलती से दरवाजा खुला रह गया हो. जिसके चलते बंदर स्टैंड में आ गया. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्टेडियम के सभी दरवाजे बंद रहें. हम सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिएअधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
दुनिया के नंबर-3 बैडमिंटन खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन वेन्यू को लेकर पहले ही सवाल उठा चुके हैं. डेनमार्क के इस शटलर ने 14 जनवरी को सोशल मीडिया पर दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्क्रीन शॉट शेयर किया, जो 300 और 400 के बीच था. वह दिल्ली में पौल्यूशन के चलते टूर्नामेंट से हट गए हैं. उन्होंने दिल्ली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जगह सर्दियों में प्रोफेशनल टूर्नामेंट खेलने के लायक नहीं है. एंटोनसेन लगातार तीसरी बार इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण को कारण बता इंडिया ओपन से हटे विदेशी प्लेयर, श्रीकांत ने दिखाया आईना
जब वेन्यू की साफ-सफाई पर उठे सवालडेनमार्क की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम वेन्यू की साफ-सफाई पर सवाल उठा चुकी हैं. बीते साल उन्होंने अपने पहले राउंड के मैच के बाद वेन्यू के हालात को अनहेल्दी और अनप्रोफेशनल बताया था. वहीं, इस साल ब्लिचफेल्ट ने हॉल के अंदर पक्षियों के आने और उनके बीट करने पर चिंता जाहिर की है. कुल मिलाकर इस साल इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरुआत से ही सवालों के घेरे में रहा है.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?












.webp?width=275)

.webp?width=120)



