The Lallantop

एक कविता रोज: इरशाद कामिल जो कहते हैं, 'तुम साथ हो या न हो, क्या फर्क है!'

पढ़िए, नामी गीतकार इरशाद कामिल की चार कविताएं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हमारे एक बहुत प्यारे और पक्के वाले दोस्त हैं. इरशाद कामिल. हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में वो अपने लिखे गानों के जरिए शामिल हैं. कहीं से कहीं को, बेवजह चलने के लिए प्रेरित करते.
इस दौर में चुनिंदा लोग अच्छे गीत लिख रहे हैं. इरशाद का नाम इनमें चोटी पर है. याद कीजिए, 'चमेली' फिल्म का वो गाना जिस पर आप हौले-हौले बीट मिलाते थे. "मन सात समंदर डोल गया, जो तू आंखों से बोल गया, ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा."
जब वी मेट के 'मौज्जा ही मौज्जा' और लव आजकल के 'मट्टी टप्पा' पर नाचे हो ना. सच्ची बताना. "मेरी हर दुश्वारी बस तुम तक" ने स्कूली इश्क के दिनों में ला पटका होगा. ये सारे गाने कविता का भी श्रेष्ठ रूप हैं. इन्हें इरशाद ने लिखा है. इन गीतों ने हंसाया-रुलाया, मन बहलाया और नचाया होगा. लेकिन सोचो. जब इरशाद बिना किसी बांध के अपने शब्दों को फैलाकर समेटते होंगे, तो क्या बनता होगा. वो कविता कैसी होगी जो गाने लिखने के दबाव से मुक्त होकर निकलती होगी. इरशाद ने वही कविताएं हमें लिख भेजी हैं. उतने ही प्यार और उतनी ही गर्माहट के साथ हम आपके लिए पेश करेंगे. "एक कविता रोज़" पूरे एहतराम के साथ इरशाद का स्वागत करता है. पढ़िए उनकी चार कविताएं. शुरू वहां से कीजिएगा, जहां से इरशाद ने हमारी बांह पकड़कर खींचनी शुरू की थी.

1

Advertisement

कविताएं

1

कवितायें दोस्त होती हैं कुछ साधारण कुछ गहरी कोई दिनों के लिए साथ कोई दुनिया के लिए उम्र भर साथ चलने के लिए सिर्फ दो-चार...

कवितायें प्रेमिकाएं होती हैं आठवीं की कला- दसवीं की आशा बारहवीं की शैली - चौदहवीं की शहनाज़ समय की गर्द में दबे राज़ खोलती हैं बंद लिफाफे सा मन फुर्सत के क्षण

Advertisement

दो पंक्तियों के बीच फासले जितने बहुत कम समय तक भूली बिसरी कहावत सी याद आती हैं कुछ चलती रहती हैं साथ उपमा में उलझी प्रतीकों में बंधी अलंकारों से बोझल कुछ कवितायें प्रेमिकाएं होती हैं...

कठिन हो जाती हैं अंत तक निभानी कभी, ठीक होने की कोशिश में सही को भूलती हुईं बीच में झूलती हुईं अपने ही ताने बाने से परेशान

कुछ ही हौसला बनती हैं मरते दम तक साथ चलती हैं कवितायें रिश्ते होती हैं...

Advertisement

अपना अपना रिवाज होती हैं अच्छाई और बुराई को लिए दूसरे की ज़िन्दगी में दखल देती हुईं कवितायें समाज होती हैं...

दोस्तों - प्रेमिकाओं - रिश्तों और समाजों से परे कोई कविता नहीं होती....

--==--

2

अलिखित

जो कुछ मैंने या मेरे जैसे बहुतों ने लिखा दुनिया ऐसे ही चलती अगर न भी लिखते…

सलीब पर टांग सकते हो आप उन किताबों -पत्र- पत्रिकाओं को जो पेड़ों के काटने के लिए ज़िम्मेदार हैं लेकिन पढ़े जाने के लिए नहीं

मैं जानता हूं वो बहुत पढ़ा जाना था जो जा रहा है मेरे साथ अलिखित

दरअसल जो लिखा-जो कहा ज़रूरी नहीं था जो ज़रूरी था न लिखा-न कहा.

--==--

3

ख़ामोशी

शोर और भीड़ में जो गुम हो गया अंदर उसे ढूंढने की कोशिश ही तो है ख़ामोशी

वो खुश स्वस्थ, स्वप्नशील जिसके विश्वास शरीर से परे थे शरीर ले डूबेगा कतई विश्वास नहीं था जिसे उसे लौट आने की गुहार

अपना अपने साथ अपना अपनों के साथ चोखा लेखा जोखा खर्च-बचत-ख़राब का जमा घटाव निशब्द घाव

जिसके दर्द में भाषाएं जन्म ले रही हैं दम तोड़ रही हैं

बहुत कुछ कहने को बहुत कुछ था समय के अलावा

समय रहते जो मुझसे सीखना चाहते हैं अकेले लड़ने का हुनर या लिखने की कला उन्हें बताना है लिखना-विखना लड़ना-वड़ना कुछ नहीं खोज है ख़ामोशी की

जो मेरी मिट्टी में है मेरे अंदर जो मेरी मिट्टी में होगी एक दिन मेरे बाहर .

--==--

4

मोहब्बत की बात

3

चलो मोहब्बत की बात करें अब मैले जिस्मों से ऊपर उठ कर भूलते हुए कि कभी ज़रूरतों के आगे घुटने टेक चुके हैं हम देख चुके हैं अपनी रूह को तार तार होते झूठे फख़र के साथ

ज़िन्दगी के पैरों तले बेरहमी से रौंदे जाने के बाद मरहम लगाएं ज़ख़्मी वजूद पर जो शर्मसार बैठा है सपनों के मजार पर मातम मनाता हुआ

इससे बुरी कोई बात नहीं कर सकते

हम अपनी ज़िद्द में धोखा दे चुके हैं अपने आप को खेल चुके हैं अपनी इज़्ज़त से भोग चुके हैं झूठ को सच की तरह

अब इन हालात में कोई गैरज़रूरी बात ही कर सकते हैं हम आओ मोहब्बत की बात करें 

* अब जबकि अहम बातें ख़त्म हो गईं

ख़त्म हो गया सकून सपना उम्मीद ख्वाहिश कोशिश भी पाकर खोने और खोकर पाने का फासला भी ख़त्म हो गया किसको बचाना है किस से बचना है ये फैसला भी ख़त्म हो गया

इस समय जबकि मोहब्बत पे विश्वास है हमारा मोहब्बत करने वाले पे नहीं जब झूठी कसमों को सच मान ने की आदत पड़ गई तन की तपिश ज़रुरत से ज़यादा बढ़ गई मोहब्बत की गहराई सीने की ऊंचाई से नापने का रिवाज है भविष्य की चिंता से छुट्टी चाहिये कुछ पल यही पल है गैरज़रूरी बात का

चलो मोहब्बत कि बात करते हैं.

हमारे अड्डे पर भी पधारे थे इरशाद एक दिन:


ये भी पढ़ें: ‘मौत का डर नहीं है और जिंदगी से प्यार तो कतई नहीं’ ‘क्योंकि मंत्री जी ने हमें बताया है अभी-अभी कि अगस्त में तो बच्चे मरते ही हैं’ ‘पंच बना बैठा है घर में फूट डालने वाला’ पाकिस्तान की शायरा ने हिन्दुस्तान से क्या कहा!

Advertisement