The Lallantop

एक कविता रोज़: मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा मेरे पंज पियारे तुम

पढ़िए ग़ज़ल के रंग में एक कविता.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

आज एक कविता रोज़ में 'ग़ज़ल के रंग में' मुमकिन हुई चर्चित कवयित्री अजंता देव की एक कविता... 

Advertisement

रात अंधेरी तारे गुम 

इस पल सबसे प्यारे तुम

Advertisement

जितना हमसे दूर हुए 

उतने हुए हमारे तुम

घास फूल चिड़िया आकाश 

Advertisement

सबमें नदी किनारे तुम 

अनजाने में जीत गए 

जान-बूझकर हारे तुम    

मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा 

मेरे पंज पियारे तुम 

Advertisement