The Lallantop

गिल की नाराजगी का असर, Duke बॉल रिव्यू किए जाएंगे

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में खिलाड़ियों को ड्यूक गेंद से काफी परेशानी हो रही है. लगातार गेंद की क्वालिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में गेंद काफी कम ओवर इस्तेमाल के बाद ही खराब हो गई थी.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने ड्यूक गेंद को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. (Photo-PTI)

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज़ (Anderson-Tendulkar Trophy) के पहले तीन मैच में ड्यूक गेंद पर काफी चर्चा हुई. भारतीय टीम ने तीनों टेस्ट में इसकी क्वालिटी को लेकर सवाल भी खड़ा किया. यहां तक कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इसी ड्यूक गेंद के कारण फाइन तक झेलना पड़ा. शुरुआत में तो गेंद बनाने वाली कंपनी ने इन शिकायतों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी लेकिन अब वो गेंद के रिव्यू के लिए तैयार है.

Advertisement
ड्यूक बॉल का होगा रिव्यू

ड्यूक गेंद बनाने वाली कंपनी ब्रटिश क्रिकेट बॉल लिमिटेड के मालिक दिलीप जाजोडिया ने कहा कि वो गेंद का हर तरीके से रिव्यू करेंगे. उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा,

हम गेंद का इंस्पेक्शन करेंगे. हम इसके रॉ मैटिरियल से लेकर हर एक चीज को देखेंगे. इसके बाद अगर हमें लगता है कि किसी चीज को बदलना है या किसी चीज मे सुधार करना है तो हम वो करेंगे.  

Advertisement
शुभमन गिल से लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उठाए सवाल

एजबेस्टन टेस्ट मैच के बाद शुभमन गिल ने ड्यूक गेंद को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि गेंद बहुत जल्दी नर्म हो रही है. गेंद के जल्दी खराब होने के कारण बार-बार इसे बदलना पड़ रहा था. कई बार अंपायर्स ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील को ठुकराया भी. इसी कारण पंत ने गुस्से में गेंद जमीन पर मार दी थी जिसके बाद उन्हें आईसीसी की ओर से सजा मिली थी. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी गेंद को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने कहा,

पिछले पांच साल से गेंद के साथ ऐसी समस्या नजर आ रही है. इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है, क्योंकि गेंद को 80 ओवर के बाद बदलना चाहिए, लेकिन मैच में 10 के बाद ही बदलना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें - कोहली बनना चाहते हैं गिल, पर अपना नुकसान करा बैठे: मांजरेकर 

Advertisement
मेजबान तय करता है किस गेंद से होगा मैच

टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर मेजबान देश ही ये तय करता है कि सीरीज कौन सी गेंद से खेला जाएगी. भारत में ज्यादातर एसजी का इस्तेमाल होता है, ऑस्ट्रेलिया कूकूबरा का इस्तेमाल करता है. वहीं, इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से टेस्ट खेला जाता है. ड्यूक गेद को तेज गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है लेकिन इस सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिला. तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच लंबा ब्रेक है और इसी ब्रेक में ड्यूक गेंद का रिव्यू होगा, और जो भी बदलाव होंगे वो मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में नजर आएंगे. 

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल पर मचा बवाल, अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement