Mahesh Babu और SS Rajamouli इन दिनों SSMB 29 में जुटे हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. इस बिग बजट जंगल एडवेंचर फिल्म को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. इसकी स्क्रिप्टिंग को दुरुस्त करने के लिए कुछ दिनों के लिए इसकी शूटिंग रोकी गई है. अब इस 1000 करोड़ी फिल्म की कहानी लीक हो गई है. महेश बाबू फिल्म में पता चल गया कि किस रोल में नजर आएंगे.इस फिल्म में Priyanka Chopra और Prithviraj Sukumaran भी होंगे. पिक्चर की शूटिंग इन दिनों Tanzania में चल रही थी. देखें वीडियो.
राजामौली की SSMB29 में महेश बाबू के रोल के बारे में सब पता चल गया
एस. एस. राजामौली और महेश बाबू की SSMB 29 की शूटिंग का अगला शेड्यूल कब शुरू होगा, ये भी पता चल गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement