लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया की नजर अब बराबरी पर है. चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है. भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को सुझाव दिया है. उन्हें लगता है कि भारत को अब बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए.
रहाणे ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए जो सुझाया, उस बारे में गिल और गंभीर ज़रूर सोचेंगे
Ajinkya Rahane ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव करने का सुझाव दिया है. भारत सीरीज में दो मैच हार चुका है अब मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है.
.webp?width=360)
रहाणे इग्लैंड के पिछले दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्हें वहां खेलने का बहुत अनुभव है. रहाणे ने शुभमन गिल को सलाह देते हुए कहा,
हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है. रन बनाना आसान नहीं होता. हां, इंग्लैंड ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन मुझे लगा कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया. साथ ही, मुझे लगता है कि अब भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करना चाहिए क्योंकि आप 20 विकेट लेकर ही टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज़ जीत सकते हैं.
बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में ऋषभ पंत को रनआउट किया था जिसे मैच का टर्निंग पॉइंट माना गया. भारत के लिए केएल राहुल और पंत की वो साझेदारी काफी अहम थी. रहाणे ने कप्तान बेन स्टोक्स की भी तारीफ की. उनके मुताबिक स्टोक्स ने हर गेंद को एक जैसा रवैया दिखाया जिससे उनकी टीम को मैच में वापसी का मौका मिला. उन्होंने कहा,
इंग्लैंड में रहाणे का रिकॉर्डफील्डर के लिए आराम से बैठना बहुत आसान है. जब आपको लगता है कि लंच से पहले सिर्फ़ दो या तीन गेंदें बची हैं, तो आप आसानी से आराम से बैठ सकते हैं. लेकिन स्टोक्स का गेंद के प्रति रवैया, उनकी इनटेनसिटी और जिस तरह उन्होंने रन आउट किया, यही वो चीज़ थी जिससे मुझे लगा कि इंग्लैंड ने मैच में वापसी की. टेस्ट क्रिकेट में आप यही देखना चाहते हैं, सभी 11 फ़ील्डर एक साथ आकर टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करें.
रहाणे ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.80 की औसत से 864 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच 2023 में खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए उस मैच के बाद से रहाणे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके. हालांकि उन्होंने कोशिश नहीं छोड़ी है.
वीडियो: लॉर्ड्स मैदान पर बेन स्टोक्स का कमाल, इंग्लैंड को दिलाई जीत