The Lallantop

'धोनी को भी नहीं था कप्तानी का अनुभव'...बुमराह ने आलोचकों को दिया करारा जबाव!

बुमराह पहली बार संभाल रहे हैं भारतीय टीम की कमान.

Advertisement
post-main-image
बुमराह के पास टीम की कमान (Screenhot)

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार, 1 जुलाई से शुरु हो चुका है. इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम से बाहर हैं. ऐसे में बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनके पास कप्तानी का पहले से कोई अनुभव नहीं हैं, ऐसे में एकदम से उनको ये जिम्मेदारी देने का फैसला सही नहीं है. अब इसको लेकर बुमराह ने अपनी बात रखी है. मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा कि उनके पास महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

धोनी को भी नहीं था अनुभव

बुमराह के मुताबिक धोनी ने जब कप्तानी संभाली तो उनके पास भी इसका कोई अनुभव नहीं था. बुमराह ने कहा,

Advertisement

‘मुझे याद है जब मैंने महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी के बारे में बात की थी. उन्होंने मुझसे बताया था कि जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी, तो उनके पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. वह पहली बार कमान संभाल रहे थे. अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.’

कप्तानी करना बड़ी उपलब्धि

बुमराह ने टेस्ट टीम की कप्तानी करने को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा,

‘भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना और टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा से एक सपना रहा है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह अवसर दिया गया है. मुझे खुद पर पूरा विश्वास है. मैंने खुद पर भरोसा किया है जो मुझे क्रिकेट में इस लेवल तक लेकर आया है और मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा.’

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनके नाम नौ टेस्ट की 16 पारियों में कुल 36 विकेट है. जिसमें उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट हासिल की है. बुमराह ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल सितंबर में खेला था, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 157 रन से जीत दर्ज की थी. बुमराह के नाम ओवरऑल 29 टेस्ट की 56 पारियों में कुल 123 विकेट हैं.

Advertisement