The Lallantop

सैंडपेपर कॉन्ट्रोवर्सी में वॉर्नर, स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट के अलावा भी कई खिलाड़ी शामिल थे!

टैम्परिंग में और भी लोग शामिल थे.

Advertisement
post-main-image
डेविड वॉर्नर (फोटो - सोशल)

सैंडपेपर गेट कॉन्ट्रोवर्सी. हां, वही जिसके चक्कर में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बैन लगा था. इस विवाद में अब नए खुलासे हो रहे हैं. डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अरस्कीन ने दावा किया है कि इस विवाद में इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा और भी बहुत से लोग शामिल थे. और खुद जेम्स के कहने पर ही वॉर्नर ने शामिल लोगों को इस मामले में बचाया था. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

SEN रेडियो पर बात करते हुए अरस्कीन ने कहा, 

‘सच बाहर आएगा. इसमें बहुत से लोग शामिल थे. उस समय दो क्रिकेटर्स ने कहा भी था कि क्यों ना हम अपने हाथ ऊपर कर के सच बोल दें, वो हम सब को नहीं निकाल सकते. यही हुआ था. उनके साथ ज्यादा कुछ नहीं हुआ और वॉर्नर को पूरी तरह से विलेन बना दिया.’ 

Advertisement

इसके साथ ही वॉर्नर को दी अपनी सलाह का ज़िक्र करते हुए अरस्कीन बोले, 

‘वॉर्नर चुप रहे. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बचाया है. उन्होंने अपने साथियों को मेरी सलाह पर बचाया है. क्योंकि दिन के अंत में कोई भी इसके बारे में और नहीं सुनना चाहता था. और वह क्रिकेट खेल रहे हैं.’ 

बताते चलें, साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ हुए इस विवाद के बाद वॉर्नर, स्मिथ और कैमरन तीनों को बैन कर दिया गया था. वॉर्नर पर एक साल के क्रिकेट बैन के साथ, उम्र भर के लिए लीडरशिप पोजीशन पर ना आ पाने का बैन लगाया था. स्मिथ पर भी एक साल का बैन लगा था लेकिन उनको लीडरशिप रोल से सिर्फ तीन साल के लिए बैन किया गया था. 

Advertisement

इनके साथ कैमरन पर नौ साल के क्रिकेट सस्पेंशन के साथ, एक साल तक लीडरशिप रोल में ना आ पाने का बैन लगाया गया था. 

#कप्तानी पर डेविड वॉर्नर! 

हाल में डेविड वॉर्नर ने अपने ऊपर लगे कप्तानी बैन को हटाने की एप्लिकेशन दायर की थी. लेकिन अब उन्होंने उसे वापस ले लिया है. और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी. डेविड ने कहा था कि इस प्रोसेस के जरिए पब्लिक लिंचिंग की जा रही है. 

उन्होंने लिखा, 

‘मुझे आशा थी और मुझे प्रोत्साहित किया गया था कि रिव्यू पैनल के सामने एक उचित अवसर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. मेरी पब्लिक में लिंचिंग की जा रही है और मैं नहीं चाहता कि इससे मेरे परिवार और दोस्तों को तकलीफ का सामना करना पड़े. मैंने काफी मुश्किल दौर के बाद टीम में वापसी की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना खून-पसीना दिया है. लेकिन मेरे लिए क्रिकेट से भी बढ़कर मेरा परिवार है.’

बताते चलें, इस बैन के पूरा होने के बाद से ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने हुए हैं. 

डेविड वॉर्नर ने कप्तानी को लेकर क्या खुलासे किये?

Advertisement