The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • David Warner withdraws appeal against Australian captainship ban

डेविड वॉर्नर ने कप्तानी से किया तौबा, कहा- 'मेरा परिवार क्रिकेट से बढ़कर है'

वॉर्नर ने लाइफटाइम कप्तानी बैन हटाने की एप्लीकेशन वापस ले ली है.

Advertisement
David Warner takes back captaincy ban application, releases emotional Instagram statement
डेविड वॉर्नर (Getty)
pic
रविराज भारद्वाज
7 दिसंबर 2022 (Updated: 7 दिसंबर 2022, 09:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर लगे बैन को हटाने को लेकर दी गई अपनी एप्लिकेशन वापस ले ली है. इसके साथ ही वॉर्नर ने पांच पेज की इंस्टा पोस्ट में कई बड़े बयान भी दिए हैं. डेविड वॉर्नर ने “क्रिकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए परिवार है” की हेडिंग वाला एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें उन्होंने समीक्षा पैनल को लेकर कई विस्फोटक बयान दिए हैं.

साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान बॉल टैम्परिंग के मामले में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगा था. 2019 में दोनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. लेकिन इसके बाद भी दोनों प्लेयर्स के ऊपर कप्तानी को लेकर बैन लगा रहा. हालांकि 21 नवंबर 2022 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लॉन्ग टर्म बैन को लेकर मोडिफिकेशन की बात कही थी. इसके बाद वॉर्नर ने लाइफटाइम कप्तानी बैन हटाने के लिए अप्लाई किया था. पर अब वॉर्नर ने अपनी एप्लीकेशन वापस ले ली है. साथ ही उन्होंने समीक्षा पैनल के वकील पर बुरे बर्ताव का आरोप भी लगाया है. 

#Warner ने जताई नाराज़गी

डेविड वॉर्नर के मुताबिक वो अपने परिवार को क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री के लिए वाशिंग मशीन बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने पांच पेज की इंस्टा पोस्ट में लिखा,

‘केप टाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान हुई घटनाओं के बाद पिछले पांच वर्षों के दौरान मुझे काफी अपमान और हमले सहने पड़े हैं. लेकिन इस दौरान मेरी पत्नी कैंडिस और तीन बेटियों ने हर समय मुझे सपोर्ट किया है. वो मेरी दुनिया हैं. उस टेस्ट के बाद से भले ही मेरा लीडरशिप बैन कभी नहीं हटाया गया है, लेकिन मैंने अब इसके बाद से ही काफी सुधार किया है. मैंने और मेरे परिवार ने पिछले लगभग पांच वर्षों से ये बैन झेला है. पर मैं इस बात के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हूं कि मेरा परिवार क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री के लिए वाशिंग मशीन बने.’

वार्नर के मुताबिक उनकी पब्लिक लिंचिंग की जा रही है और वो नहीं चाहते कि इससे उनके परिवार और दोस्तों को तकलीफ का सामना करना पड़े. उन्होंने आगे कहा,

‘मुझे आशा थी और मुझे प्रोत्साहित किया गया था कि रिव्यू पैनल के सामने एक उचित अवसर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. मेरी पब्लिक में लिंचिंग की जा रही है और मैं नहीं चाहता कि इससे मेरे परिवार और दोस्तों को तकलीफ का सामना करना पड़े. मैंने काफी मुश्किल दौर के बाद टीम में वापसी की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना खून-पसीना दिया है. लेकिन मेरे लिए क्रिकेट से भी बढ़कर मेरा परिवार है.’

बैन ख़त्म होने के बाद से वॉर्नर और स्मिथ लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि लगातार प्रयासों के बाद भी उनके ऊपर से कप्तानी का बैन नहीं हटा. पैट कमिंस के चोटिल होने के बाद स्टीव स्मिथ की वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान के रूप में वापसी हुई है. जिसका ऐलान आज ही के दिन हुआ है, यानी 7 दिसंबर को. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फैसले के बाद वॉर्नर को ठेस पहुंचा होगा.

IPL 2023 से बड़ा ही सही नियम आने वाला है!

Advertisement

Advertisement

()