The Lallantop

एशेज सीरीज: स्टीव स्मिथ को किलसा रही इंग्लैंड की ये 'आर्मी', रोने वाली तस्वीर तक ले आए

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान बार्मी आर्मी ने स्टीव स्मिथ के पुराने जख्म हरे कर दिए. लोग 2018 के सैंड पेपर गेट स्कैंडल में स्टीव स्मिथ भी शामिल थे. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह बहुत रोए थे. बार्मी आर्मी उसी पीसी की तस्वीरें टीशर्ट पर छपवा कर आए थे.

Advertisement
post-main-image
स्टीव स्मिथ ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. (Photo-PTI)

एशेज सीरीज के दौरान सिर्फ मैदान पर नहीं बल्कि स्टैंड्स में बैठे फैंस भी जमकर विपक्षी टीम को स्लेज करते हैं. उनकी भी मैच में काफी अहम भूमिका होती है. उस स्लेजिंग का टीम पर काफी असर होता है. हालांकि कई बार लोग लाइन क्रॉस कर देते हैं. पर्थ टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की बार्मी आर्मी (Barmy Army) की हरकत देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन को भी ऐसा ही कुछ लगा. उन्होंने बार्मी आर्मी को ऐसा न करने की हिदायत दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
स्मिथ का पीछा नहीं छोड़ रहा सैंड पेपर स्कैंडल

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान बार्मी आर्मी ने स्टीव स्मिथ के पुराने जख्म हरे कर दिए. लोग 2018 के सैंड पेपर गेट स्कैंडल में स्टीव स्मिथ भी शामिल थे. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह बहुत रोए थे. बार्मी आर्मी उसी पीसी की तस्वीरें टी शर्ट पर छपवा कर आए थे. लेहमन को यह पसंद नहीं आया.  

लेहमन उस स्कैंडल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कोच थे. उन्हें लगता है कि स्मिथ अपनी गलती का खामियाजा भुगत चुके हैं. उन्हें बार-बार यह करने की जरूरत नहीं है. लेहमन ने कहा,

Advertisement

बार्मी आर्मी इसे हर दिन कॉपी करती है. पर्थ स्टेडियम में मैंने 20 या 30 बार यह देखा होगा. हां, हमसे गलती हुई. लेकिन हमने उसकी कीमत चुकाई है.  

लेहमन ने कहा कि इस तरह की स्लेजिंग स्मिथ की मेंटल हेल्थ के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा,

सच कहूं तो यह किसी की भी मेंटल हेल्थ के लिए सही नहीं है. हालांकि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट जिस तरह इससे बाहर आए, मुझे उस पर गर्व है. इस घटना को 8 साल हो गए हैं. हम बेस्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन स्मिथ के लिए और ज्यादा मुश्किल है क्योंकि वह अब भी खेल रहे हैं. उन्हें गालियां सुननी पड़ती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गंभीर पर भड़के श्रीकांत, कहा- गलत है टीम की सलेक्शन पॉलिसी 

लेहमन ने बार्मी आर्मी को निशाने पर लेते हुए कहा,

इंग्लैंड में लोग ऐसी चीजें नहीं भूलते हैं. ऐसा नहीं है कि ट्रोल करने वाले लोगों ने कभी जिंदगी में कुछ गलत नहीं किया. बार्मी आर्मी को यह नहीं करना चाहिए. इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो कि बहुत ज्यादा शराब पीते हैं.

क्या था सैंड पेपर स्कैंडल?

सैंड पेपर स्कैंडल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गेंद को रिवर्स स्विंग करने के लिए उसे सैंड पेपर से घिसा था, जो क्रिकेट के नियमों के खिलाफ है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने सैंड पेपर का उपयोग करके गेंद को रगड़ा, जो कि कैमरे पर कैद हो गया था. इसके बाद, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया. बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया था. 

इस घटना ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की. स्टीव स्मिथ ने इस स्कैंडल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती को स्वीकार किया और इसके लिए माफी मांगी. स्मिथ ने कहा कि वह अपनी टीम के साथियों और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए शर्मिंदा हैं.

वीडियो: दिल्ली प्रदूषण पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का तंज, गोवा की कौन सी तस्वीर दिखा दी?

Advertisement