गंभीर पर भड़के श्रीकांत, कहा- गलत है टीम की सलेक्शन पॉलिसी
भारतीय टीम गुवाहाटी टेस्ट में पिछड़ रही है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 489 के जवाब में भारत ने 201 रन बनाए. इसके दम पर साउथ अफ्रीका ने 288 रन की लीड हासिल की.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सीधे निशाने पर हैं. पूर्व खिलाड़ी टीम की हालत के लिए उनको ही जिम्मेदार मान रहे हैं. गंभीर ने दो मैचों की सीरीज में जितने एक्सपेरिमेंट किए वह लोगों को समझ नहीं आ रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर टीम की तारीफ करने वाले पूर्व खिलाड़ी और सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत (Kris Srikanth) ने भी जमकर सुनाया है. उन्होंने गंभीर की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं.
श्रीकांत ने टीम पर उठाए सवालश्रीकांत ने टीम इंडिया के परफॉर्मेंस का पोस्टमार्टम किया. उन्होंने कहा कि टीम सलेक्शन बहुत गलत रहा है और यही कारण है कि भारत पिछड़ गया. उन्होंने अपने बेटे अनिरुद्ध के यूट्यूब चैनल cheeky cheeka पर कहा,
मुझे लगता है कि यह मैच ड्रॉ हो सकता है. लेकिन सलेक्शन पॉलिसी गलत हैं. अक्षर पटेल क्यों नहीं खेल रहे हैं? क्या वह इस टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं थे? वह हर स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम की प्लेइंग इलेवन में इतना बदलाव क्यों हो रहा है?
यह भी पढ़ें- करुण नायर का ये पोस्ट भारतीय बल्लेबाजों पर तंज या कुछ और?
गंभीर पर भड़के श्रीकांतश्रीकांत ने जब पिछली बार हर्षित राणा के सलेक्शन पर सवाल उठाए थे तब गंभीर ने इसे शर्मनाक ट्रोलिंग बताया था. हालांकि गुवाहाटी टेस्ट में भारत का प्रदर्शन देखकर श्रीकांत खुद को रोक नहीं सके और गंभीर का नाम लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा,
हर दूसरे मैच में कोई न कोई डेब्यू कर रहा है. वह कह सकते हैं कि यह ट्रायल एंड एरर. गौतम गंभीर जो चाहें कह सकते हैं. मुझे परवाह नहीं. मैं पूर्व कप्तान और पूर्व सलेक्टर रह चुका हूं. मुझे पता है कि मैं क्या कह रहा हूं. मैं बिना सोचे समझे नहीं बोल रहा हूं. आपको कंसिसटेंसी चाहिए होती है. जब भारतीयों ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया तो मैंने उन्हें श्रेय दिया, है ना?
इसी चर्चा के दौरान अनिरुद्ध ने नितीश रेड्डी का नाम लिया. अनिरुद्ध ने जैसे ही कहा कि रेड्डी एक ऑलराउंडर हैं, श्रीकांत भड़क गए. उन्होंने कहा,
श्रीकांत ने लिया सरफराज का नामनितीश रेड्डी को ऑलराउंडर कौन कहता है? क्या कोई उनकी गेंदबाज़ी देखकर कोई कह सकता है कि वो ऑलराउंडर हैं? उन्होंने MCG में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने क्या किया? एक पारी से अगर नितीश रेड्डी को ऑलराउंडर मान भी रहे हैं, तो मैं भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हूं. बस इतना कह रहा हूं कि आप उन्हें ऑलराउंडर कैसे कह सकते हैं? क्या उनमें मूवमेंट है, रफ्तार है? वो कोई खतरनाक बल्लेबाज़ भी नहीं हैं. चलिए, सच-सच बता देते हैं. नितीश वनडे टीम में भी कैसे हैं? उन्होंने क्या किया है? क्या नितीश हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं?
श्रीकांत ने यहां विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के बारे में भी बात की जो कि गुवाहाटी टेस्ट में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. उन्होंने कहा,
ध्रुव जुरेल कोई घातक बल्लेबाज़ नहीं है. उसने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ कमाल किया और उसके बाद से ही उसकी खूब तारीफ हो रही है. कहते हैं हमारे पास 8वें नंबर तक के बल्लेबाज हैं! 8 नंबर पर वो 201 रन बनाते हैं. 7 नंबर पर वो 189 पर ऑलआउट हो जाते हैं. बस यही फर्क है. 12 रनों का फर्क! सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया में कभी मौका नहीं दिया गया।.कम से कम भारत में तो उसे एक मौका दो.
भारतीय टीम गुवाहाटी टेस्ट में पिछड़ रही है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 489 के जवाब में भारत ने 201 रन बनाए. इसके दम पर साउथ अफ्रीका 288 रन की लीड हासिल की. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में टी तक 107 रन बना लिए थे. इस तरह की टीम की 300 के पार पहुंच गई थी.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?


