The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

महेंद्र सिंह धोनी के सामने कौन कर गया 5G स्टंपिंग?

थला के आगे छा गया KKR का ये दिग्गज.

post-main-image
जीत के बाद श्रेयस अय्यर और शेल्डन जैक्सन (फोटो क्रेडिट : PTI)
IPL 2022 का शानदार आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी. इस जीत के हीरो उमेश यादव रहे. उमेश ने KKR के लिए अपने वापसी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इससे पहले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की शुरुआत ठीक नहीं रही. IPL 2021 के ऑरेंज कैप विनर रुतुराज गायकवाड़ खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. जबकि डेवन कॉन्वे तीन रन बनाकर आउट हुए. रॉबिन उथप्पा ने 28 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान रविन्द्र जडेजा ने 26 रन बनाए. निचले क्रम में एमएस धोनी ने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली. जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 131 रन बनाए. KKR की तरफ से उमेश यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर दो विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती और रसल को एक-एक विकेट मिला. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद में 44 रन की पारी खेली. जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं वेंकटेश अय्यर ने 16 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डीजे ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज रहे. ब्रावो ने KKR के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. बता दें कि CSKvsKKR के दौरान ट्विटर खूब एक्टिव रहा. लोगों ने जमकर ट्वीट किये और हैशटैग चलाए. इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही चार टॉप ट्विटर ट्रेंड्स के बारे में. #Dhoni ट्रेंड्स में सबसे टॉप पर एमएस धोनी रहे. चेन्नई के पूर्व कप्तान ने KKR के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पचासा ठोका. अपनी पारी में धोनी ने सात चौके और एक छक्का भी लगाया. धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी देख एक यूजर ने लिखा,
'थला धोनी का पचासा. मैं इस वक्त रो रही हूं. थैंक यू माही मेरा दिन स्पेशल बनाने के लिए. IPL 2022 की बेस्ट शुरुआत. विंटेज धोनी वापस आ गए हैं. मेरा माही वापस आ गया. मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.'
#SheldonJackson ट्रेंड्स में दूसरे नंबर पर शेल्डन जैक्सन रहे. KKR ने पहले ही मैच में शेल्डन को न सिर्फ मौका दिया, बल्कि सैम बिलिंग्स के होते हुए भी उनसे विकेटकीपिंग कराई. जैक्सन ने मैच में एक तेज स्टम्पिंग भी की, जिसकी वजह से वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा,
'आखिरकार शेल्डन जैक्सन दिखा रहे हैं कि वह विकेट के पीछे से क्या कर सकते हैं. शेल्डन KKR के लिए कई सालों से प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं. '
#ShreyasIyer ट्रेंड्स में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे. KKR के नए कप्तान श्रेयस ने शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी की. अपनी टीम को पहले ही मैच में जीत दिलाई. इस पर एक यूजर ने लिखा,
'वेल डन श्रेयस अय्यर. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन जीत के साथ KKR के लिए अपना कप्तानी कार्यकाल शुरू किया. ये KKR और श्रेयस अय्यर का नया एरा है.'
#ShivamDube ट्रेंड्स में शिवम दुबे भी शामिल रहे. चेन्नई के इस ऑलराउंडडर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. दुबे छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. इस पर एक यूजर ने लिखा,
'ये शिवम दुबे का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू और आखिरी मैच है.'
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का अब अगला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से 31 मार्च को है. ये मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं KKR अपना दूसरा मुकाबला 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेगी.