The Lallantop

पहलवान दीपक पुनिया ने दिखाया जलवा, 86kg कैटेगरी में जीता गोल्ड

फाइनल में दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को हराया.

Advertisement
post-main-image
कॉमनवेल्थ में लड़ते दीपक पुनिया (Courtesy: AP)

बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के बाद दीपक पुनिया ने भी इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है. दीपक 86kg कैटेगरी में कुश्ती लड़ते हैं. दीपक ने फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराया. 23 साल के दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को बेहतरीन तरह से डॉमिनेट किया और उन्हें एक भी पॉइंट जीतने नहीं दिया. दीपक ने मैच 3-0 से जीता और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Advertisement

CWG 2022 में दीपक का कमाल:

दीपक से पहले बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल जीते. जबकि अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Advertisement

Deepak Punia ने Wrestling में क्या कमाल किया?

दीपक ने दो बार के कॉमनवेल्थ चैंपियन को हराकर अपने टैलेंट का प्रमाण दे दिया है. मुहम्मद इनाम ने 2010 न्यू दिल्ली और 2018 गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. क्वार्टरफाइनल में दीपक ने सिएरा लियोन के पहलवान शेखू कसेकबामा को 10-0 से हराया था. दीपक ने ये मैच एक मिनट 33 सेकंड में जीत लिया. इसके बाद सेमीफाइनल में उनके सामने थे दिग्गज पहलवान अलेक्सांडर मूर. अलेक्सांडर कनाडा से आते हैं. अपने डिफेंसिव गेम का फायदा उठाते हुए दीपक ने सेमीफाइनल को 3-1 से जीता.

बजरंग पुनिया ने क्या कमाल किया?

दीपक हरियाणा के झज्जर से आते हैं और इंडियन आर्मी का हिस्सा हैं. दीपक ने 2019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने 2021 टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालिफाई किया. जहां वह ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में चूक गए. उसके बाद वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स में दीपक को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इंजरी की वजह से उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ा था.

Advertisement

Commonwealth Games 2022 से पहले कहां जीते?

2021 और 2022 एशियन चैंपियनशिप्स में दीपक ने अच्छा प्रदर्शन किया था. दोनों इवेंट्स में दीपक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. कई सारे सिल्वर जीतने के बाद देश को उनसे एक गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, जो आखिरकार कॉमनवेल्थ गेम्स में आया. ये इंडिया का नौंवा गोल्ड मेडल है.

साक्षी मलिक ने भी जीता गोल्ड:

इंडियन रेसलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ख़बर लिखे जाने तक भारतीय पहलवानों ने कुल पांच मेडल जीते हैं. इसमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल है. दीपक, साक्षी और बजरंग के हाथ गोल्ड आया, अंशु मलिक को सिल्वर मेडल मिला और दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है.

तमगा: लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम कैटेगरी में 355 किलो वजन उठा जीता ब्रॉन्ज मेडल

Advertisement