The Lallantop

रांची में ट्रेन के खाली कोच में महिला से रेप, इंडियन आर्मी का जवान गिरफ्तार

झारखंड के टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर 40 साल के एक आर्मी जवान को खाली रेलवे कोच में महिला से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने की है. घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है.

Advertisement
post-main-image
ड्यूटी पर तैनात आर्मी के जवान पर रेप का आरोप (India Today)

झारखंड के टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर महिला से रेप के आरोपी 40 साल के इंडियन आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से बताया कि महिला शाम करीब साढ़े 5 बजे रांची जाने के लिए ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे जबरन पकड़कर ट्रेन के एक खाली कोच में खींच लिया और धमकी देकर उसके साथ रेप किया. महिला की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग रेलवे कर्मचारियों के पास पहुंचे. इसके बाद पुलिस और रेलवे स्टाफ ने मिलकर कोच का दरवाजा खोला. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस दौरान आरोपी ने गिरफ्तारी के लिए आई पुलिस की टीम से हाथापाई की. उसे चोटें भी आई हैं. घटना, गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 की है. आरोपी की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है. वो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सरहा थाना इलाके का रहने वाला है और फिलहाल पंजाब के पटियाला में 42-मीडियम रेजिमेंट में तैनात था. एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया, 

मामला GRP रांची के इलाके में आता है, क्योंकि रांची से मुरी के बीच होने वाली घटनाओं की जांच वहीं की जाती है. इसी वजह से केस रांची में दर्ज किया गया.

Advertisement

अधिकारी ने ये भी बताया कि घटना पैसेंजर प्लेटफॉर्म पर नहीं हुई. यह लाइन नंबर तीन पर खड़ी एक आर्मी स्पेशल ट्रेन में हुई थी. आरोपी जवान इस डिफेंस लॉजिस्टिक्स ट्रेन की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात था. कथित तौर पर अपराध के समय वो नशे की हालत में था. पीड़िता नाबालिग नहीं है. उसके बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत उसका बयान दर्ज किया जा रहा है.

आरोपी को 19 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी जा रही है.

वीडियो: भारत के खिलाफ बयान देने वाले हादी की मौत पर बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक

Advertisement

Advertisement