The Lallantop

'यहां ड्रेनेज की दिक्कत...' चैंपियंस ट्रॉफी पर आइसलैंड क्रिकेट की बात सुन पाकिस्तान लाल हो जाएगा

Iceland Cricket ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना दावा ठोक दिया है. साथ ही आइसलैंड क्रिकेट की तरफ से पाकिस्तान का मजाक भी बनाया गया है. आखिर हुआ क्या है? 

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बना मजाक (PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को मिली हुई है. हालांकि इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में खेले जाने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छिन सकती है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) ने ना सिर्फ इस टूर्नामेंट के लिए अपना दावा  (मजाकिया तौर पर) ठोक दिया है. बल्कि आइसलैंड क्रिकेट की तरफ से पाकिस्तान का मजाक भी बनाया गया है.

Advertisement

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि इस टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में कराया जा सकता है. या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. इन्ही रिपोर्ट्स को आधार बनाकर आइसलैंड क्रिकेट ने X पोस्ट कर लिखा,

"हम ऐसे लोग नहीं जो पीछे हटें. हमने आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी जाहिर कर दी है. हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि ग्रेग बार्कले इस पर क्या कहते हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें: इंडियन ऑलराउंडर को KKR ने किया रिलीज, तो दिग्गज कोच बोले- ''ये बड़ी गलती कर दी''

Iceland क्रिकेट ने लिखा लेटर

इस पोस्ट के साथ ही आइसलैंड क्रिकेट की तरफ से एक लंबा-चौड़ा लेटर भी शेयर किया गया. जिसमें लिखा है,

''आइसलैंड क्रिकेट एसोसिएशन पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए ऑन रिकॉर्ड इच्छा जाहिर करता है. हम उन अफवाहों को आधार बना रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि एक बोर्ड की सुरक्षा और राजनीतिक चिंताओं के कारण पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट नहीं होगा. हम "बर्फ और आग" की हमारी इस धरती पर यह टूर्नामेंट आयोजित करने की इच्छा रखते हैं.''

Advertisement

पोस्ट में आगे लिखा गया,

''हमारा इरादा एक शानदार टूर्नामेंट आयोजित करने का है. हमारे पास अच्छी संख्या में क्रिकेट फैंस भी हैं और अच्छे मैदान भी उपलब्ध हैं. आइसलैंड में फरवरी-मार्च में मौसम अच्छा रहता है. हालांकि यहां ठंड बहुत ज्यादा होगी, लेकिन हमारे पास भरपूर मात्रा में बिजली उपलब्ध है. हमारे पास ढेरों पैनल हीटर्स भी हैं, जो खिलाड़ियों को गर्म रखेंगे. ज्वालामुखी की राख से बनी हमारी मिट्टी पानी और गंदगी सोख लेने में यूरोप में सबसे बढ़िया है. ऐसे में एशिया की तरह खराब ड्रेनेज क्वालिटी जैसी दिक्कतें भी यहां नहीं होंगी.''

ये पहला मौका नहीं है जब आइसलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान के मजे लिए हों. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मिली 3-0 की हार के बाद आइसलैंड ने पाकिस्तान को ट्रोल किया था. जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के दौरान पाटा पिच को लेकर भी पाकिस्तान को ट्रोल किया गया था.

वीडियो: हमारे लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी दूर है लेकिन यहां चैम्पियन बनने का मौका है!

Advertisement