अंडर 19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में वह केवल दो रन बना पाए. वैभव जिस तरह से आउट हुए फैंस उससे ज्यादा निराश दिखे. अमेरिका के रित्विक अपीडी ने उन्हें बोल्ड करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई. विकेट खोने के बाद खुद वैभव सूर्यवंशी काफी निराश हुए.
U19 World Cup: पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी की गिल्ली उड़ाने वाले गेंदबाज को जानते हैं?
वैभव की यह पारी टीम के लिए थोड़ी टेंशन बढ़ाने वाली है. बड़े टूर्नामेंट्स में उनके फॉर्म में डिप आ जाता है. अंडर 19 एशिया कप में भी ऐसा देखने को मिला था. अंडर 19 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वैभव सूर्यवंशी जिस फॉर्म में थे उससे भी लोगों को शायद नहीं लगा था कि वह अमेरिका जैसी टीम के सामने फ्लॉप हो जाएंगे.


बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. अमेरिका की टीम केवल 107 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद जब भारतीय टीम की बारी आई तो वैभव भी जल्दी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 3 गेंदें खेलकर केवल दो रन बनाए थे. इसके बाद रित्विक की गेंद पर वह आगे बढ़कर छक्का लगाने गए. हालांकि गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगी और स्टंप्स से टकरा गई. लेग स्टंप उखड़कर पीछे जा गिरा.
इसके बाद रित्विक काफी जोश में नजर आए. उन्होंने पूरे अग्रेशन के साथ विकेट को सेलिब्रेट किया. इसके बाद कप्तान आयूष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी ने पारी को संभाला. हालांकि 4 ओवर के बाद मैच रुक गया. पहले बिजली चमकने लगी और फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. खबर लिखे जाने तक मैच शुरू नहीं हुआ था.
वैभव की यह पारी टीम के लिए थोड़ी टेंशन बढ़ाने वाली है. बड़े टूर्नामेंट्स में उनके फॉर्म में डिप आ जाता है. अंडर 19 एशिया कप में भी ऐसा देखने को मिला था. अंडर 19 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वैभव सूर्यवंशी जिस फॉर्म में थे उससे भी लोगों को शायद नहीं लगा था कि वह अमेरिका जैसी टीम के सामने फ्लॉप हो जाएंगे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करते हुए 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 200 से ज्यादा रन बनाए थे. वैसे वैभव साउथ अफ्रीका में खेली वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
यह भी पढडें- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, खिलाड़ियों के आगे झुका BCB, डायरेक्टर का इस्तीफा
कौन हैं रित्विक?आपको उस गेंदबाज के बारे में भी बता देते हैं जिन्होंने वैभव को बोल्ड करके अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया. रित्विक अमेरिका के ऑलराउंडर हैं और उन्हें बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि भारत के खिलाफ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल करके दिखाया है. रित्विक के फेवरिट क्रिकेटर विराट कोहली हैं. मैच शुरू होने से पहले उन्होंने ये बात कही.
रित्विक भारतीय मूल के ही हैं. उनके रिश्तेदार तेलंगाना में रहते हैं. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. अंडर 19 नेशनल्स में उन्होंने टॉप 10 रैंक हासिल की. रित्विक ने अमेरिका की अंडर 19 टीम के लिए अर्जेंटीना के खिलाफ डेब्यू किया था. 2025 में यूएसए क्रिकेट ने उन्हें 2025 CWI Rising Stars Men’s U19 50-Over Championship के लिए टीम में शामिल किया था, जो कैरेबियन में खेला गया था.
वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?













.webp?width=275)

.webp?width=120)




.webp?width=120)