IPL में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को सिंगल के लिए बॉलर्स को स्ट्राइक देने से मना करते हुए आपने कई बार देखा होगा. ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) में 16 जनवरी को कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. सिडनी सिक्सर्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बाबर आजम (Babar Azam) की स्लो बैटिंग के कारण उन्हें ओवर की अंतिम बॉल पर सिंगल लेने से मना कर दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने लगातार 4 छक्के और ओवर से 32 रन बटोरे.
क्या BBL में बेइज्जती कराने के लिए खेल रहे बाबर, रिजवान और अफरीदी?
ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में पाकिस्तान के तीन धुरंधर Babar Azam, Mohammad Rizwan और Shaheen Afridi खेल रहे हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में सम्मान तो पाया नहीं, पर बेइज्जती जरूर करवा ली. ताजा मामला Babar Azam का है, जब Steve Smith ने उन्हें सिंगल के लिए मना कर दिया.


स्मिथ ने इसी के साथ बाबर को ये भी दर्शा दिया कि सिंगल लेने से उन्होंने क्यों मना किया था? इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब ये बहस छिड़ गई है कि क्या तीनों पाकिस्तानी स्टार प्लेयर्स बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीद बेइज्जती कराने के लिए BBL में खेल रहे हैं? बाबर वाला वाकया इस सीजन BBL में पाकिस्तानी प्लेयर्स की बेइज्जती का तीसरा मामला है. इससे पहले, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के साथ कुछ ऐसा ही घट चुका है.
अफरीदी खराब गेंदबाजी पर रोके गए15 दिसंबर 2025. शाहीन अफरीदी ने बिग बैश लीग में डेब्यू किया. लेकिन, उनका डेब्यू किसी हाईलाइट से नहीं, बल्कि विवाद से शुरू हुआ. ब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स मैच में उन्हें बीच ओवर से हटा दिया गया. दरअसल, हुआ यूं कि मैच में हीट ने बॉलिंग चुनी. 18वें ओवर में शाहीन अपना तीसरा ओवर फेंकने आए. लेकिन, ओवर में लगातार दो कमर के ऊपर फुल-टॉस यानी बीमर फेंक दिए. नियम के मुताबिक, इसे खतरनाक गेंदबाजी मानी जाती है. अंपायर ने शाहीन को तुरंत अटैक से हटा दिया. इसके बाद कप्तान नैथन मैकस्वीनी ने उनका ओवर पूरा किया. शाहीन के उस मैच में आंकड़े भी खराब थे. उन्होंने 2.4 ओवर में बिना विकेट लिए 43 रन लुटा दिए. इनमें तीन नो बॉल और दो वाइड शामिल थे.
ये भी पढ़ें : गंभीर क्यों नंबर 5 की जगह केएल राहुल को नहीं दे देते?
रिजवान की धीमी बल्लेबाजी पर 'रिटायर्ड आउट' ड्रामा12 जनवरी, 2026. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट दे दिया गया. ये बिग बैश लीग के इतिहास की सबसे अजीब घटनाओं में शामिल है. मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के बीच मैच चल रहा था. रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग की. रिजवान काफी स्लो बैटिंग कर रहे थे. ये देख रेनेगेड्स के कप्तान कप्तान विल सदरलैंड ने 18वें ओवर में उन्हें वापस आने इशारा किया. निराश रिजवान को रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. तब तक वह 23 बॉल्स में 26 रन बनाकर खेल रहे थे. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 113 का था. बिग बैश जैसी हाई-टेम्पो लीग में इसे बेहद धीमा माना गया. उनके रिटायर्ड आउट होने के बाद बैटर्स ने तेजतर्रार रन जोड़े और टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया.
16 जनवरी, 2026. पहले बैटिंग करते हुए सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 189 का स्कोर बनाया. जवाब में सिडनी सिक्सर्स के लिए बाबर आजम और स्टीव स्मिथ ओपनिंग के लिए उतरे. सिक्सर्स ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 107 रन बना लिए थे. स्मिथ तेज बैटिंग कर रहे थे. वहीं, बाबर की पारी बेहद धीमी थी. स्मिथ 27 बॉल्स में 57 रन बना चुके थे. वहीं, बाबर 33 बॉल्स में 46 रन बनाकर संघर्ष करते नज़र आ रहे थे. 11वें ओवर में दोनों के बीच सिंगल को लेकर विवाद हो गया.
दरअसल, शुरुआती दो बॉल्स पर दोनों ने सिंगल लिए. स्ट्राइक बाबर के पास थी. लेकिन, अगली तीन बॉल उन्होंने डॉट खेल दी. टीम पर प्रेशर बढ़ रहा था. आखिरी बॉल पर बाबर लॉन्ग-ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लेना चाहते थे. लेकिन, स्मिथ ने उन्हें वापस भेज दिया. बाबर इस पर नाराज दिखे. लेकिन, अगले ही ओवर में स्मिथ ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 32 रन बटोर लिए. उन्होंने ओवर की शुरुआती 4 बॉल पर लगातार 4 छक्के लगाए. लेकिन, इसके अगले ओवर में बाबर आउट हो गए. उन्होंने सिंगल के लिए हुई बेइज्जती का गुस्सा बाउंड्री लाइन पर निकाला.
तीनों घटनाओं में एक बात समान थी. पाकिस्तानी प्लेयर्स बिग बैश लीग की तेज रफ्तार क्रिकेट के हिसाब से खुद को नहीं ढाल पाए. नतीजा, इनके कारनामों को लेकर जितनी तारीफ हुई. उससे कहीं ज़्यादा इनके मीम्स और क्लिप्स वायरल हो गए. लेकिन, इसे भी नकारा नहीं जा सकता कि पाकिस्तानी प्लेयर्स ऑस्ट्रेलियाई टी20 कल्चर के स्तर पर खरे उतरते अब तक नहीं दिख पाए हैं.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच क्या पंगा हुआ?













.webp?width=275)


.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)