भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मौजूदा समय में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं. एक मैच टीम इंडिया ने और एक मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीता है. कहने का मतलब सीरीज 1-1 से बराबर है. 18 जनवरी का आखिरी वनडे इंदौर में खेला जएगा. यह मुकाबल दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. जो टीम तीसरा वनडे जीतेगी ट्रॉफी पर उसका नाम लिखा जाएगा. न्यूजीलैंड भारत की धरती पर अभी तक वनडे सीरीज नहीं जीता है. लेकिन, कीवी ऑलराउंडर डैरेल मिचेल (Daryl Mitchell) जिस तरह की फॉर्म में है, उससे तीसरा मैच रोमांचक हो सकता है. राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 131 रन की नॉट आउट पारी खेलकर मैच जीता. कीवी टीम में वह ऐसे बैटर हैं जो इंडियन बॉलर्स के धागे खोलना जानते हैं. डैरेल मिचेल भारत के खिलाफ जब खेलते हैं, तो मैच का रिजल्ट चाहे कुछ भी रहे, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस शानदार होती है. आइए जानते हैं कि भारत के खिलाफ उनका वनडे रिकॉर्ड कैसा है?
डैरेल मिचेल इंडियन बॉलर्स के धागे खोलना जानते हैं
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरेल मिचेल (Daryl Mitchell) शानदार फॉर्म में हैं. वह सीरीज में अब तक 215 रन बना चुके हैं. भारत के खिलाफ उनका वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्हें भारतीय बॉलिंग बहुत रास आती है. वह टीम इंडिया के खिलाफ पिछली 6 इनिंग्स में 550 से ज्यादा रन बना चुके हैं.


14 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. भारत ने कीवियों को मैच जीतने के लिए 285 रन का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड के 2 विकेट 46 रन पर गिर गए थे. ऐसे में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए डैरेल मिचेल ने कमाल कर दिया. पहले उन्होंने विल यंग के साथ शतकीय साझेदारी की, फिर ग्लेन फिलिप्स के साथ 78 रन जोड़कर टीम को मैच जिता दिया. डैरेल मिचेल 117 गेंदों पर 131 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: 'द्रविड़ की तरह भरोसेमंद हैं', केएल राहुल के मुरीद हुए गावस्कर
डैरेल मिचेल का भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन है. उनके स्टैट्स देखकर लगता है कि वह इंडियन बॉलर्स के धागे खोलना जानते हैं. पिछली 6 इनिंग्स में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 559 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. 2023 वर्ल्ड कप के लीग मैच में उन्होंने मोहाली में 130 रन बनाए. वहीं, मुंबई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिचेल ने 134 रन की पारी खेली. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके बल्ले से 63 रन निकले. मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में वह 84 और दूसरे मुकाबले में 131 रन की पारी खेली. इससे पता चलता है कि वह भारतीय गेंदबाजों को अच्छे से एक्सपोज करना जानते हैं.
भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्डडैरेल मिचेल को इंडियन बॉलिंग खूब रास आती है. उन्होंने भारत के खिलाफ 12 मैचों में 3 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी के जरिए 604 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं मिचेल ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए हैं. टीम इंडिया के विरुद्ध उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 25 रन देकर 3 विकेट लेना है. आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को फिर उनसे शानदार पारी की उम्मीद होगी. डैरेल मिचेल इस सीरीज में सबसे ज्यादा 215 रन बना चुके हैं.
कीवियों के लिए सीरीज जीतना आसान नहींडैरेल मिचेल की बल्लेबाजी ने भले सीरीज जीतने की उम्मीद जगाई हो, लेकिन आंकड़े कुछ और कहते हैं. न्यूजीलैंड बीते 37 सालों से भारत में कभी वनडे सीरीज नहीं पाया. स्टैट्स पर नजर डालें, तो पता चलता है कि भारत अपने होम ग्राउंड पर न्यूजीलैंड से कभी वनडे सीरीज नहीं हारा. इसके अलावा इंडियन टीम इंदौर में कभी वनडे नहीं हारी है. टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ कभी वनडे सीरीज का डिसाइडर मैच भी नहीं हारी है. देखना दिलचस्प होगा कि इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में ऊंट किस करवट बैठेगा.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?












.webp?width=275)



.webp?width=120)
.webp?width=120)
