टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने जब टीम का एलान किया तो कई लोग हैरान हुए. लोग शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम न देखकर हैरान थे. वहीं, टीम में इशान किशन की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा. इस दौरान जिस एक खिलाड़ी को लेकर सबसे कम चर्चा हुई, वह थे जितेश शर्मा (Jitesh Sharma). वर्ल्ड कप से एक सीरीज पहले तक जो खिलाड़ी प्लेइंग XI का हिस्सा था, वह अचानक 15 सदस्यीय टीम से भी बाहर हो गया. जितेश शर्मा ने इसे लेकर पहली बार बात की है.
'किसी ने नहीं बताया था', T20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर जितेश ने तोड़ी चुप्पी
जितेश शर्मा टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में आए थे. लेकिन, साउथ अफ्रीका सीरीज में पहले पहली च्वाइस थे. वह टीम में फिनिशर की भूमिका के लिए भी थे. हालांकि उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.


जितेश शर्मा ने बताया कि टीम के एलान से पहले, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही किसी ने उनसे बात की थी. जितेश ने कहा,
मुझे टीम में शामिल न किए जाने की जानकारी तब तक नहीं थी, जब तक टीम की घोषणा नहीं हुई. उसके बाद, मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेलेक्टर्स के दिए गए कारण सुने और मैं इससे सहमत था. यह एक सही कारण था. बाद में, मैंने कोच और सेलेक्टर्स से बात की, और मुझे लगा कि उनका तर्क उचित था. मैं उनकी बात पूरी तरह समझ गया और उससे सहमत हूं.
जितेश ने बताया कि उनके लिए यह समय आसान नहीं था. उनका दिल टूट गया था. जितेश ने कहा,
यह दिल तोड़ने वाला था, क्योंकि मैंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बहुत मेहनत की थी. लेकिन यही नियति है, मैं इसे नकार नहीं सकता. उस समय मैं सुन्न पड़ गया था और कुछ भी समझ नहीं पा रहा था. अपने परिवार के साथ समय बिताने और दिनेश कार्तिक से बात करने से मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली.
ये भी पढ़ें - दिल्ली के प्रदूषण को कारण बता इंडिया ओपन से हटे विदेशी प्लेयर, श्रीकांत ने दिखाया आईना
टीम का जब एलान किया गया, तब अजीत आगरकर से जितेश को बाहर करने पर सवाल किया गया था. इस पर उन्होंने कहा,
ये टीम संयोजन की बात है, जिसके साथ हम खेलना चाहते हैं, या टीम मैनेजमेंट जिसके साथ सहज है. उनकी सोच थी कि टॉप ऑर्डर में बैटिंग कौन करेगा? अभिषेक ने शानदार काम किया है. हमें लगता है कि इस समय टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर की जरूरत थी क्योंकि इससे हमें मजबूती मिलेगी. हम सिर्फ 15 ही चुन सकते थे. ऐसे में किसी को तो बाहर जाना पड़ता. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ गलत किया है. ये टीम संयोजन के कारण हुआ है.
जितेश टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में आए थे लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज में वो फर्स्ट चॉइस बन गए थे. वह टीम में फिनिशर की भूमिका के लिए भी थे. इन दोनों जगह के लिए सेलेक्शन कमेटी ने ईशान किशन और रिंकू सिंह को चुना और इसी कारण जितेश को बाहर जाना पड़ा.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?












.webp?width=275)






