The Lallantop

पुजारा ने लाइव टीवी पर वॉन को किया गंदा 'ट्रोल', गावस्कर का रिएक्शन देखने लायक था!

Cheteshwar Pujara ने लाइव टीवी पर Michael Vaughan को ट्रोल कर दिया. पुजारा ने एक पुराने वाकये का उदाहरण देते हुए वॉन को ट्रोल किया. ये वाकया देख सुनील गावस्कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Advertisement
post-main-image
चेतेश्वर पुजारा ने माइकल वॉन ने लाइव टीवी पर ट्रोल कर दिया. (फोटो-X)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने लाइव टीवी पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) को ट्रोल कर दिया. लीड्स के हेडिंग्ले में टेस्ट (Leeds Test) मैच शुरू होने से पहले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर चल रहे प्री मैच डिस्कशन के दौरान उन्होंने ऐसा किया. दरअसल, पुजारा वॉन का एक पुराना ट्वीट फ्रेम कराकर पहुंचे थे. जिसमें इंग्लिश बैटर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2020-21 में इंडियन टीम के हारने का प्रेडिक्शन किया था. माइकल का मानना था कि इस दौरे पर इंडियन टीम 4-0 से सीरीज हार जाएगी. हालांकि, इंडियन टीम ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली थी. पुजारा ने दबाव बनाया तो वॉन को इस फोटो फ्रेम पर साइन करना पड़ा. इस दौरान सुनील गावस्कर भी उनके साथ मौजूद थे. ये घटनाक्रम देख वो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

Advertisement
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मामला

दरअसल, माइकल वॉन ने ये ट्वीट एडिलेड टेस्ट में इंडिया के 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद की थी. ये टेस्ट क्रिकेट में इंडिया का सबसे छोटा टोटल था. 

Advertisement

वहीं, उस दौरे पर पहला मुकाबला भी था. ऐसा नहीं है कि वॉन एकमात्र प्लेयर थे, जिन्हें लगता था कि टीम इंडिया इस दौरे पर बुरी तरह हारेगी. बल्कि इस दौरान लगभग सभी क्रिकेट पंडित का यही मानना था.

ये भी पढ़ें : 39 साल बाद... यादगार हो गया यशस्वी और राहुल का साथ

Advertisement
क्यों खास थी ये जीत

क्र‍िकेट एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना इसलिए भी था क्योंकि इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली को अपने बच्चे के ज्नम को लेकर वापस इंडिया लौटना था. वहीं, चोटिल होने के कारण कई प्रमुख प्लेयर्स भी उस दौरे में टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, इसके बावजूद अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत ली थी. एडिलेड में बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची. वहां कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार सेंचुरी लगाई और मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया. इसके बाद सिडनी में भी इंडियन टीम ने जबरदस्त बैटिंग की. अश्विन और हनुमा विहारी ने अपने शरीर पर बॉल खाकर मैच ड्रा कराया. अंतिम मुकाबला गाबा में था. गाबा में ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 साल से नहीं हारी थी. इसलिए भी मेजबान टीम फेवरेट थी. लेकिन, ऋषभ पंत और शुभमन गिल की शानदार इनिंग्स के दम पर ये मैच और सीरीज टीम इंडिया ने जीत लिया. 

वीडियो: यशस्वी और कोच गंभीर के बीच बैटिंग पर एनिमेटेड बातचीत, असर मैदान पर दिखा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement