भारतीय टेस्ट टीम में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद ‘दीवार’ की छवि बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितियों में चट्टान की तरह खड़े रहने वाले पुजारा ने 103 टेस्ट मैच खेलकर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे यादगार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स में से एक रहे हैं.
'तूफान आया तो वो डटे रहे...', पुजारा के रिटायरमेंट पर गंभीर ने जो कहा, वो काफी वायरल है
Rahul Dravid के बाद ‘दीवार’ की छवि बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ Cheteshwar Pujara ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. उनके संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.


उनके संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनके करियर को याद करते हुए उनके योगदान की खूब तारीफ की है. हेड कोच गौतम गंभीर ने पुजारा की तारीफ करते हुए X पर लिखा,
जब भी तूफ़ान आया तो वो डटे रहे. जब उम्मीदें कम होती थीं तो वो लड़ते रहे. बधाई पुज्जी.
वीरेंद्र सहवाग ने भी X पर लिखा,
एक शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई @cheteshwar1. आपकी लगन, दृढ़ता और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थी. आपको अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व हो सकता है. एक यादगार दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.
दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी पुजारा की तारीफ की. उन्होंने X पर लिखा,
सोशल मीडिया पर ही किया संन्यास का एलानपुजारा, आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला होता था.
आपने टेस्ट क्रिकेट में संयम और साहस लाया. साथ ही जब भी खेले टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्यार लेकर आए. आपकी मज़बूत तकनीक, धैर्य और दबाव में संयम टीम के लिए एक मज़बूत स्तंभ रहे हैं.
2018 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत कई उपलब्धियों में से एक हैं, जो आपके रिजीलिएंस और मैच विनिंग रनों के बिना संभव नहीं होती. शानदार करियर के लिए बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं. अपनी दूसरी पारी का आनंद लें!
2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत के हीरो पुजारा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ही अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा,
राजकोट के एक छोटे से शहर के एक छोटे बच्चे के रूप में, मैंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर सितारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा. तब मुझे नहीं पता था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा - अनमोल अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार, और इन सबसे बढ़कर मेरे राज्य और इस महान नेशन को रिप्रजेंट करने का मौका दिया.
उन्होंने BCCI, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, इंग्लैंड में फ्रेंचाइजी और काउंटी टीमों का उनके पूरे करियर में समर्थन के लिए आभार जताया. साथ ही उन्होंने आगे कहा,
इस खेल ने मुझे दुनिया भर में पहुंचाया है. फैन्स का जुनून भरा समर्थन और एनर्जी हमेशा मेरे साथ रही है. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!
ये भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बोले- 'हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है...'
पुजारा का करियर रहा है शानदार37 साल के पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए. इसमें 19 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2005 में सौराष्ट्र के लिए किया था और आखिरी रणजी ट्रॉफी सीज़न में भी अपनी टीम के लिए खेले थे.
अपने छोटे से वनडे करियर में, पुजारा ने 2013-14 के दौरान पांच वनडे मैच खेले, लेकिन राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद उन्होंने टेस्ट में नंबर 3 पर अपनी जगह पक्की कर ली थी. तकनीकी रूप से बेहद मज़बूत माने जाने वाले दाएं हाथ के बैटर पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू 2010 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था.
वीडियो: 'हर अच्छी चीज का एक अंत...', संन्यास का एलान कर चेतेश्वर पुजारा क्या बोले?