राजस्थान के करौली जिले में 30 साल की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 60 साल के पति की कथित तौर पर हत्या कर दी. इसके बाद शव को दूसरे जिले में ले जाकर एक कुएं में फेंक दिया. पूरी घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी ने थाने में जाकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, ताकि किसी को कोई शक न हो. पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शौच के बहाने 60 साल के पति को जंगल ले गई पत्नी, फिर प्रेमी को बुलाकर करा दी हत्या
Rajasthan में कुसुम देवी अपने पति देवी सहाय को जंगल में लेकर गई, जहां पर कुसुम का प्रेमी पिंटू कथित तौर पर पहले से मौजूद था. आरोप है कि पिंटू ने देवी सहाय को किडनैप कर लिया और बाद में उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे से जुड़े सुरेश फौजदार की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला करौली जिले के बालघाट थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया का है. आरोप है कि 20 अगस्त की रात 30 साल की कुसुम देवी शौच करने के बहाने अपने पति देवी सहाय को जंगल में लेकर गई. वहां पर कुसुम का प्रेमी पिंटू कथित तौर पर पहले से मौजूद था.
आरोप है कि पिंटू ने देवी सहाय को किडनैप कर लिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना के इलाके भिड़ावली के जंगल में मौजूद एक कुएं में फेंक दिया.
आरोपी पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पूछताछ के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ. जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को घटना की सारी जानकारी दे दी. कुसुम की निशानदेही पर पुलिस और SDRF की टीम ने मृतक देवी सहाय का शव बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी कुसुम देवी और प्रेमी पिंटू समेत उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 14 साल के लड़के ने 10 साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या कर दी, बैट चोरी करते देख लिया था
रिपोर्ट के मुताबिक बालघटा के थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि 21 अगस्त को मामले की शिकायत की गई थी. इसमें महिला ने बताया कि उसका पति लापता हो गया है. उसकी बातों से ही पुलिस को शक हुआ. इसके बाद महिला की कॉल डिटेल निकाली गई, जिसमें पता चला कि उसकी एक व्यक्ति से रोज कई घंटों तक बात होती है.
पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने आगे बताया कि शव को बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली