The Lallantop

चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर विव रिचर्ड्स ने उठाए सवाल, बोले- 'ICC को जवाब देना होगा...'

Champions Trophy 2025: दुबई या पाकिस्तान? ये सवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली भारत के अलावा बाकी टीम्स के मन में चल रहा होगा. इसको लेकर vivian richards का बड़ा बयान सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
विवियन रिचर्डस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ICC की कार्यप्रणाली पर क्या सवाल उठा दिए? (तस्वीर:PTI)

Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान को मेजबानी दिए जाने के बाद से ICC लगातार सवाल के घेरे में है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है लेकिन बाकी टीम्स को दुबई और पाकिस्तान के बीच ट्रैवल करना पड़ रहा है. इससे बाकी टीम्स को लॉजिस्टिक संबंंधित दिक्कतें भी झेलनी पड़ रही है. इस मुद्दे को कई पूर्व क्रिकेटर उठा रहे हैं. अब इसमें एक नाम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का भी जुड़ गया है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारत से खेलना है तो दुबई आना होगा

दुबई या पाकिस्तान? ये सवाल भारत के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली बाकी टीमों के मन में चल रहा होगा. ग्रुप A में भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है, तो वहीं ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. अब सेमीफाइनल और फाइनल का वेन्यू भारत के प्रदर्शन पर डिपेंड करेगा. भारत से मैच खेलने के लिए टीमों को दुबई आना होगा. इससे होने वाली दिक्कतों को लेकर जवाबदेही तय करने के मुद्दे पर विवियन रिचर्डस ने अपनी बात रखी.

उन्होंने 2 मार्च को मीडिया से बातचीत में कहा,

Advertisement

“लोगों के पास अपनी बात रखने का तर्क होता है. मेरे ख्याल से इसके पीछे की वजह राजनीति है. मैं राजनीति वाले एंगल पर नहीं बोलना चाहूंगा. लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल का संचालन करने वाले लोग यानी ICC इन सब मसलों के लिए जिम्मेदार है. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. बताना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.”

यह भी पढ़ें:'ये देख इंडियन टीम को कोई भी सरकार पाकिस्तान नहीं भेजेगी... ' गावस्कर ने बीच मैच ऐसा क्या देखा?

रिचर्ड्स ने आगे कहा कि खेल एक ऐसी चीज़ है जो सबको एकसाथ लाने का काम कर सकता है. 

Advertisement

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन भी बाकी टीमों के ट्रैवल करने के कारण होने वाली दिक्कतों को लेकर सवाल उठा चुके हैं.  आलोचकों का कहना है कि ICC टूर्नामेंट में समान अवसर सुनिश्चित करने में विफल रहा है. बताते चलें कि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उनके सारे मैच दुबई में रखे गए.

वीडियो: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने उड़कर लपका Virat Kohli का कैच, Champions Trophy में बनें 'सुपरमैन'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement