The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • champions trophy 2025 sunil gavaskar raise security concerns gaddafi stadium roof leak video viral

'ये देख इंडियन टीम को कोई भी सरकार पाकिस्तान नहीं भेजेगी... ' गावस्कर ने बीच मैच ऐसा क्या देखा?

Champions Trophy टूर्नामेंट में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने बीच मैच कुछ ऐसा देखा, जिसे लेकर उन्हें ये बड़ा बयान देना पड़ा.

Advertisement
champions trophy 2025 sunil gavaskar raise security concerns gaddafi stadium roof leak video viral
सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान में सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल उठाए. (तस्वीर:PTI/सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
2 मार्च 2025 (Updated: 2 मार्च 2025, 10:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे Champions Trophy 2025 टूर्नामेंट में प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने ये तक कह दिया कि पाकिस्तान में उन्हें जो चीजें देखने को मिली हैं, उसे देखकर कोई भी सरकार भारत की टीम को पाकिस्तान भेजने से कतराएगी. सुनील गावस्कर ने आगे और क्या कहा? आइए सब जानते हैं.  

तहरीक-ए-लब्बैक समर्थक!

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 26 फरवरी को मुकाबला खेला गया. इसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 9 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान की जीत की चर्चा के बीच बात सुरक्षा को लेकर भी हुई.

दरअसल, मैच के बाद एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया. कुछ इसी तरह का वाक्या न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भी देखा गया. जब पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेले गए मैच में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) का एक कथित समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया. उसके हाथ में संगठन के मुखिया साद हुसैन रिजवी के समर्थन वाला पोस्टर था. उसने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र के पास जाकर उन्हें गले लगाने की कोशिश भी की. हालांकि सुरक्षाकर्मी तुरंत उसे मैदान से बाहर ले गए.

इन घटनाओं को देखते हुए सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में सुरक्षा मसलों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर ने कहा,

“इस टूर्नामेंट में भी लोग सुरक्षा घेरे को तोड़ने में कामयाब हो रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से किसी भी सरकार के लिए इंडियन टीम को पाकिस्तान में खेलने की इजाजत देना नामुमकिन हो जाता है.”

सुनील गावस्कर ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,

“जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का सवाल है तो यह बॉर्डर पर शांति के बिना संभव नहीं है. यह बहुत आसान है. जब दोनों देशों की सरकारें यह स्वीकार लेगीं कि उनके यहां कोई घटना नहीं हुई है और अब कम से कम हमें बातचीत शुरू करनी होगी.”

यह भी पढ़ें:'सुपरमैन' ग्लेन फिलिप्स ने लपका कोहली का शानदार कैच, लोगों ने फिलिप्स कंपनी को बुरा-भला सुना दिया!

स्टेडियम की छत टपकने का वीडियो वायरल

बात केवल सुरक्षा व्यवस्था तक सीमित नहीं रही. सवाल, पाकिस्तान में टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर भी उठ रहे हैं. दरअसल, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण धुल गया. अब इसी मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में स्टेडियम के रेस्ट रूम की छत से पानी टपकता नज़र आ रहा है.

स्पोर्टस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के मद्देनज़र जल्दबाजी में रेनोवेशन पूरा किया था. रिपोर्ट की मानें तो गद्दाफी स्टेडियम के रेनोवेशन का काम महज 117 दिनों में पूरा कर लिया गया था. लेकिन अब छत से पानी टपकने का वीडियो आने के बाद पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

वीडियो: शुभमन गिल ने शतक जड़ा, न्यूजरूम में जोरदार बहस हो गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement