चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli). उन्होंने नाबाद शतक जड़कर टीम को आसान जीत दिला दी. कोहली की इस 'विराट' पारी से फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट सब बहुत खुश हैं. लेकिन इस पारी के दौरान कोहली से एक ऐसी चूक हुई जो उनको और टीम इंडिया को भारी पड़ सकती थी. ऐसा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है. इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर के कैच को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मैच में गावस्कर को ऐसा क्या दिख गया जो कोई नहीं देख पाया
Ind Vs Pak: क्रिकेट लीजेंड Sunil Gavaskar ने भारतीय पारी के दौरान Virat Kohli के हाथ से बॉल रोकने पर नाराज दिखें. वहीं उन्होंने Shreyas Iyer के आउट होने को लेकर भी सवाल उठाए. उनका मानना था कि Imam ul Haq ने सफाई से कैच नहीं लपका था.
.webp?width=360)
दरअसल भारत की पारी के 21 वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने एक शॉट खेला. और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े. तभी नॉन स्ट्राइक एंड पर एक थ्रो आई. जिसे विराट ने अपने हाथ से रोकने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान विराट रन पूरा कर क्रीज में पहुंच चुके थे.
इस वक्त कोहली 52 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे थे. विराट के ऐसा करने पर कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भड़क गए. उन्होंने कहा,
विराट को ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर पाकिस्तान की टीम अपील कर देती तो विराट कोहली 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के अनुसार आउट हो जाते.
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने एक और खुलासा किया है. उनका मानना है कि श्रेयस अय्यर आउट नहीं थे. इमाम उल हक ने खुशदिल शाह की बॉल पर अय्यर का कैच लपका था. गावस्कर ने कहा कि इमाम ने कैच कंप्लीट नहीं किया था. बॉल ग्राउंड को टच कर गई थी. उन्होंने आगे कहा,
अगर ये बाउंड्री को छूती तो छक्का होता. ऐसे में ये आउट कैसे हैं. श्रेयस अय्यर को इंतजार करना था. और रिव्यू देखना था. ये आउट नहीं था.
सुनील गावस्कर ने जिस नियम को लेकर विराट कोहली को फटकार लगाई है उसके बारे में जान लेते हैं. क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था MCC ने इसको लेकर कुछ नियम बनाए हैं.
'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' के मामले में MCC के नियम क्या कहते हैं?37.1.1 : जब बॉल प्ले में हो तो बैटर जानबूझकर फील्डिंग साइड को अपने वर्ड्स या एक्शन से बाधा पहुंचाता है या इसकी कोशिश करता है तो बैटर 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' आउट हो सकता है.
37.1.2 : यदि बैटर जानबूझकर बॉल को ऐसे हाथ से हिट करता है या रोकता है जिसमें बैट नहीं है तो उनको 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' आउट दिया जा सकता है. यह नियम स्ट्राइकर और नॉन स्ट्राइकर दोनों एंड पर लागू होता है.
37.1.3 : नौ बॉल की स्थिति में भी 37.1.1 और 37.1.2 के नियम लागू होंगे.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरायापाकिस्तान ने टीम इंडिया को 242 रनों का टार्गेट दिया था. इस टार्गेट को टीम इंडिया ने 42.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंडिया की ओर से विराट कोहली ने नाबाद सेंचुरी जड़ी. कोहली ने 111 गेंद पर 100 रन बनाए. जिसमें 7 चौके शामिल हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने अद्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 67 गेंदों में 56 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
वीडियो: Champions Trophy: विराट कोहली के शतक पर उछल पड़े रोहित शर्मा?