भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है. टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कमान 25 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) गिल को कप्तान बनाने के फैसले से हैरान हैं. उन्हें लगता है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी के सही हकदार थे.
'विराट-रोहित भी तो...' बुमराह की जगह गिल को कप्तान बनाए जाने पर मांजरेकर ने उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के उप-कप्तान थे. हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया है. लेकिन दिग्गज खिलाड़ी इस फैसले से सहमत नहीं है.
.webp?width=360)
इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया है. मांजरेकर ने ESPNcricinfo से इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम पर बात की. उन्होंने कहा,
मुझे चयन में जो बात अजीब लगी वो थी कप्तानी. मैं यह समझ नहीं पाया कि बुमराह के नाम पर विचार क्यों नहीं किया गया.
अजीत आगरकर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें कप्तानी रोल नहीं दिया गया. मांजरेकर इस तर्क से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा,
बुमराह को कप्तानी न देने का कारण बताया गया कि वह पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. हमारे पास रोहित शर्मा थे, जिन्होंने हाल ही में भारत की कप्तानी की और पांच टेस्ट मैचों में से केवल तीन मैच खेले. हमारे पास विराट कोहली भी थे जिन्होंने खुद टेस्ट मैचों से बाहर रहने का फैसला किया और पूरी सीरीज नहीं खेली. लेकिन फिर भी, कप्तान बने रहे.
यह भी पढ़ें - आप अपने स्पॉट को...' सरफराज को ड्रॉप किए जाने कि असली वजह सुनील गावस्कर ने बताई
इससे पहले मांजरेकर ने अपने 'एक्स' हैंडल पर भी इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम को अजीब बताया था. उन्होंने लिखा,
कुल मिलाकर अजीब टीम का चयन. भारत के पास इंग्लैंड दौरे में खोने के लिए कुछ नहीं है. यह टीम ट्रांजिशन के फेज में है, इसलिए हम केवल उसे शुभकामनाएं दे सकते हैं और हां, जब निवेश पर रिटर्न की बात आती है तो धैर्य रखना चाहिए.'
बताते चलें कि बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे और भारत के 3-1 से हारने के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. इस दौरे पर भारत को इकलौती जीत जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ही मिली थी. इस सीरीज के बाद बुमराह चोट की वजह से कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे.
वीडियो: विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए BCCI की तरफ़ से मजबूर किया गया? आगरकर ने बताई सच्चाई