The Lallantop

भारत सेमीफाइनल में पहुंचा तो बौखलाए पैट कमिंस, बोले- 'उन्हें एडवांटेज...'

Champions Trophy 2025: Indian team चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इसको लेकर Pat Cummins की प्रतिक्रिया सामने आई है.

post-main-image
पैट कमिंस ने भारत के सेमीफइनल में पहुंचने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी (फोटो: AP)

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ग्रुप A में इंडियन टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins on team India) की प्रतिक्रिया सामने आई है. कमिंस के मुताबिक टूर्नामेंट में टीम इंडिया को एक बात का एडवांटेज मिल रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. लेकिन सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इस वजह से टीम इंडिया के सारे मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानी की दुबई में रखे गए. भारत के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, जबकि बाकी सात टीम्स पाकिस्तान के अलग-अलग मैदानों पर अपने मुकाबले खेल रही है. इसको लेकर कमिंस ने Yahoo Sports से कहा,

भारत को एक ही जगह खेलने से काफी एडवांटेज मिल रहा है. वो हर मैच एक ही मैदान पर खेल रहे हैं, जहां की कंडीशन से वे पहले से ही वाकिफ हैं. उनकी टीम पहले ही काफी मजबूत दिख रही है, और अब इस तरह के एडवांटेज के साथ वे और खतरनाक हो सकते हैं.

कमिंस के अलावा इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन और नासिर हुसैन ने भी इसी तरह का बयान दिया है. अर्थटन ने Sky Sports पर नासिर हुसैन से कहा,

कई टीम्स एक देश से दूसरे देश और एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल कर रही हैं, लेकिन टीम इंडिया के साथ ऐसा नहीं है. भारत को सिर्फ दुबई में ही खेलना है, तो उन्हें इसका फायदा मिल रहा है. हालांकि इसका कितना ज्यादा एडवांटेज मिल रहा है, वो कह पाना मुश्किल है. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मैच में गावस्कर को ऐसा क्या दिख गया जो कोई नहीं देख पाया

अर्थटन की इस बात से नासिर हुसैन ने भी हां में हां मिलाई. उन्होंने कहा,

यह निश्चित तौर पर टीम इंडिया के लिए एक एडवांटेज है. जब टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम को ऐसा फायदा मिलता है, तो यह और अहम हो जाता है. मैंने एक ट्वीट देखा था जिसमें लिखा था—'पाकिस्तान होस्ट नेशन लेकिन भारत को होम एडवांटेज.' यही सच्चाई भी है. भारत एक ही जगह पर रहेगा, एक ही होटल में और उन्हें ट्रैवल भी नहीं करना पड़ेगा.

बताते चलें कि टीम इंडिया ने ग्रुप A के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को और अगले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. इंडियन टीम ने दोनों मुकाबले में छह-छह विकेट से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया को इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.  ये मैच तय करेगी कि कौन सी टीम ग्रुप में टॉप करेगी. क्योंकि दोनों ही टीम्स पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.


 

वीडियो: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम को बताया 'फ्रॉड'