The Lallantop

पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार! ऐसे हो सकती है एंट्री

Champions Trophy 2025 में Team India से हारने के साथ ही Pakistan के सिर पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा. वह अपने दो मुकाबले पहले ही हार चुका है. हालांकि उसकी सेमीफाइनल में एंट्री करने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं. लेकिन कैसे?

post-main-image
पाकिस्तान अपने दो मुकाबले हार चुका है (फोटो: आजतक)

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की है. साथ ही पाकिस्तान के सिर पर ‘चैंपियंस ट्रॉफी’ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा. रविवार, 23 फरवरी को ‘ग्रुप A’ के मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को छह विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ पाकिस्तान ‘ग्रुप A’ की टेबल में सबसे नीचे बना हुआ है. हालांकि उसकी सेमीफाइनल में एंट्री करने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. कैसे? बताते हैं.

पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा!

‘ग्रुप A’ में टोटल चार टीमें हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड. जिनमें कोई दो टीमें ही सेमीफाइनल में जाएंगी. पाकिस्तान अपने दो मुकाबले पहले ही हार चुका है. एक 19 फरवरी को कराची स्टेडियम में न्यूजीलैंड से और दूसरा 23 फरवरी को भारत से. उसका एक मुकाबला होना अभी बाकी है. जो 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में होना है. वहीं, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का अभी एक मैच ही हुआ है. यानी अभी उनके दो मुकाबले बचे हुए है. ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में एंट्री करने का क्या गणित है, वो समझिए.

'पाक' को जीतना होगा आखिरी मैच

पाकिस्तान को 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड या बांग्लादेश में से कोई भी टीम दो या उससे ज्यादा जीत दर्ज न कर पाए. न्यूजीलैंड एक मैच पहले ही जीत चुका है. अब अगर सोमवार, 24 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर मैच से बाहर हो जाएगा. उस स्थिति में बांग्लादेश भी बाहर हो जाएगा. जबकि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.

ये भी पढ़ें: भारत की जीत के बाद जिस अंगूठी को विराट ने चूमा उसका राज़ क्या है?

भारत का चाहिए होगा साथ

वहीं, अगर बांग्लादेश 24 फरवरी को न्यूजीलैंड को हरा देता है और पाकिस्तान 27 फरवरी को बांग्लादेश की टीम को हरा देता है. तब भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत पर निर्भर रहना होगा. यानी पाकिस्तान चाहेगा कि 2 मार्च को भारत, ब्लैक कैप्स माने न्यूजीलैंड को हरा दे. ऐसी हालत में, बेहतर नेट रन रेट वाली टीम ‘ग्रुप ए’ से भारत के साथ सेमीफाइनल में शामिल होगी.

वीडियो: Champions Trophy 2025: Pak vs NZ मैच में क्यों हुई पाकिस्तान के बॉलरों इतनी धुलाई?