The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs wi john campbell maiden test century records in delhi test ravindra jadeja

टीम इंडिया के फॉलोऑन के जवाब में विंडीज ने 23 साल का सूखा खत्म कर डाला!

वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के एक लंबे सूखे को खत्म कर दिया.

Advertisement
John cambell, cricket news, ind vs wi
जॉन कैंपबेल ने लंबे इंतजार के बाद टेस्ट करियर में पहला शतक लगाया.(Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
13 अक्तूबर 2025 (Published: 12:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ चारों खाने चित्त होने के बाद वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट (Delhi Test Match) में फाइट दिखाई. वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने मैच के चौथे दिन शतक लगाकर पारी को संभाला. जहां पूरी विंडीज टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई, कैंपबेल ने सधी हुई बल्लेबाजी की. करियर के पहले शतक के साथ ही कैंपबेल ने कई और रिकॉर्ड तोड़े.

कैंपबेल के खास रिकॉर्ड

कैंपबेल का शतक इसलिए भी खास है क्योंकि इस शतक के साथ एक लंबा सूखा खत्म हुआ. साल 2023 के बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर का यह पहला टेस्ट शतक है. वहीं, 2006 में डेरेन गंगा के बाद भारत के खिलाफ किसी भी प्लेयर का यह पहला शतक है. इतना ही नहीं, 2002 में ओपनर वेवेल हाइंडस ने भारत में कोलकाता में खेले गए टेस्ट में शतक लगाया था. इसके बाद से यह पहला मौका जब कोई कैरिबियाई ओपनर भारत में टेस्ट शतक लगा पाया है.  यानी कैंपबेल के इस शतक ने 23 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर डाला.

48 पारी बाद आया कैंपबेल का मेडन शतक

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी चल रही थी. 58वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैंपबेल ने छक्का लगाया और अपना शतक पूरा किया. शतक के बाद उन्होंने हेलमेट निकाला और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. कैंपबेल वेस्टइंडीज के केवल पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने छक्के के साथ टेस्ट शतक पूरा किया. 48 पारियों के बाद कैंपबेल टेस्ट में शतक पूरा कर पाए. बतौर ओपनर पहले टेस्ट शतक के लिए सबसे ज्यादा पारियां लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं.

कैंपबेल के लिए भी लकी रहा दिल्ली

कैंपबेल के लिए भी दिल्ली का मैदान लकी साबित हुआ. वो 17वें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दिल्ली में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई है. इन 17 में से छह खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं. इस लिस्ट में कैरिबियन दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और कपिल देव जैसे दिग्गज का नाम भी शामिल हैं.

रविंद्र जडेजा का हुए शिकार

हालांकि, कैंपबेल शतक में महज 15 रन जोड़कर आउट हो गए. जिस जडेजा की गेंद पर उन्होंने शतक पूरा किया, उसी जडेजा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. 64वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने रिवर्स स्वीप की कोशिश की, लेकिन गेंद पैड पर लगी. जडेजा ने जोरदार अपील की. अंपायर ने आउट दिया लेकिन कैंपबेल ने रिव्यू लिया. रिप्ले में दिखा की गेंद विकेट्स को हिट कर रही है. जॉन 199 गेंदों में 115 रन बनाकर लौट गए. इस पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनके आउट होते ही शाई होप के साथ उनकी 177 रन की साझेदारी भी टूट गई.

वीडियो: वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे

Advertisement

Advertisement

()