The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ravindra Jadeja dropped from ODI series in Australia Ajit Agarkar gives this reason

जडेजा ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज से किए गए ड्रॉप, आगरकर ने ये बताई है वजह

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. Shubman Gill की अगुवाई वाली इस टीम में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन Ravindra Jadeja को ड्रॉप कर चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने हैरान कर दिया है.

Advertisement
Ravindra Jadeja, Shubman Gill, Team India, India tour of Australia
अहमदाबाद टेस्ट के हीरो रहे रवींद्र जडेजा को किया गया वनडे टीम से बाहर. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
4 अक्तूबर 2025 (Published: 06:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) की पहली इनिंग में सेंचुरी और दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज के 4 विकेट झटकने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सेलेक्टर्स ने बड़ा झटका दिया है. प्लेयर ऑफ द मैच रहे जडेजा को आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इ‍ंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के ख‍ि‍लाफ टेस्ट सीरीज से पहले उपकप्तान बने जडेजा की वनडे टीम में जगह भी नहीं बन पाई है. पहले ही टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके रवींद्र जडेजा अब सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलते हैं. लेकिन, 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें स्कवॉड में जगह नहीं मिली है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली इस टीम में सिर्फ तीन स्प‍िनर्स शामिल किए गए हैं. इनमें वॉश‍िंगटन सुंदर (Washington Sundar), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) शामिल हैं. इसे लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तर्क भी दिया है.

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए किए गए कई बदलाव

अहमदाबाद टेस्ट जीतने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम अनाउंस की. इस टीम को देखकर फैंस काफी हैरान हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि अब केवल वनडे खेलने वाले रोहित शर्मा को लीडरश‍िप रोल से हटा दिया गया है. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टीम में जगह मिली है, लेकिन रवींद्र जडेजा को इसमें शामिल नहीं किया गया है. इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे टीम का हिस्सा रहे जडेजा को टीम से बाहर कर सेलेक्टर्स ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में उनकी जगह पर भी सवाल उठा दिया है.

ये भी पढ़ें : रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद, चीफ सेलेक्टर आगरकर ने दिए संकेत!

आगरकर ने जडेजा पर क्या कहा?

हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की मानें तो, वो इसे एक टेक्निकल फैसला बता रहे हैं. उन्होंने जडेजा को लेकर कहा, 

इस वक्त, ऑस्ट्रेलिया में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर्स को ले जाना संभव नहीं है. वह जिस तरह के प्लेयर हैं, वह अब भी टीम की प्लानिंग का‍ हिस्सा हैं. लेकिन, कई बार एक जगह को लेकर काफी कॉम्पिटिशन होता है. ऐसा भी नहीं है कि वह दौड़ से पूरी तरह बाहर हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे क्योंकि वहां के कंडीशंस को देखते हुए हम एक्स्ट्रा स्पिनर्स के साथ खेले थे.

आगरकर ने आगे कहा, 

इस समय, हम सिर्फ एक लेफ्ट आर्म स्पिनर को टीम में रख सकते हैं. टीम में बैलेंस बनाने के लिए वॉश‍िंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. मुझे नहीं लगता कि हमें इनसे ज्यादा स्पिनर्स की ऑस्ट्रेलिया में जरूरत होगी. वह टीम की प्लानिंग का हिस्सा हैं क्योंकि हमें पता है वह किस क्षमता के प्लेयर हैं. वह एक बैटर, और बॉलर के अलावा बतौर फील्डर भी बहुत योगदान देते हैं. ये तीन मैचों की छोटी सी सीरीज है. आप सबको टीम में शामिल नहीं कर सकते. दुर्भाग्य से वह अभी टीम का‍ हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, इसे आगे से जोड़कर देखना ठीक नहीं होगा.

जडेजा रहे हैं टीम के बड़े मैच विनर

जडेजा सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर रहे हैं. वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. अहमदाबाद में उन्होंने 5वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई. वहीं, इसके बाद 54 रन देकर चार विकेट भी चटकाए. अपने अंतिम वनडे सीरीज जो कि चैंपियंस ट्रॉफी थी, उसमें भी जडेजा टीम के प्लेइंग XI का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 36.6 के औसत से 5 विकेट चटकाए थे. उनकी इकॉनमी महज 4.35 की रही थी. यानी चीफ सेलेक्टर के अनुसार, भले ही जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हों, पर वह अब भी 2027 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से टीम से बाहर नहीं हैैं.

वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!

Advertisement

Advertisement

()