The Lallantop

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल किस स्टेडियम में होगा? पता चल गया

भारत घऱ पर होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन के तौर पर उतरेगा. टीम ने पिछली बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए इस वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था.

Advertisement
post-main-image
भारत को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. (Photo-PTI)

भारत को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी करनी है.  बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए वेन्यू लगभग तय कर लिए हैं. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को जगह दी गई है.  वर्ल्ड कप 2023 भारत में 10 स्थलों पर खेला गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह वही जगह है, जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया था. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से अधिक है. यह दर्शक क्षमता के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बेंगलुरु को नहीं मिली मेजबानी

BCCI ने महिला वर्ल्ड कप का आयोजन इंदौर, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी औऱ नवी मुंबई में कराए थे. जबकि पाकिस्तान अपने मैच कोलंबो में खेला था. वहीं, अब पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए एक बार फिर टायर 1 सिटी को चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को एक भी मैच की मेजबानी नहीं दी गई है. आरसीबी की जीत के बाद हुए हुई भगदड़ को इसका बड़ा कारण बताया गया है. इसी कारण महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले भी बेंगलुरु में नहीं कराए गए. वहीं फिलहाल यह भी तय नहीं है कि IPL के मैच भी वहां होंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें- शि‍वम दुबे का गगनचुंबी छक्का, वीडियो देखकर मुंह खुल जाएगा 

Advertisement
श्रीलंका भी करेगा मेजबानी

टी20 विश्व कप की मेजबानी अकेले भारत नहीं करेगा. श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट में सह मेजबान होगा. यह पाकिस्तान की वजह से है. पाकिस्तान भारत नहीं आएगा और अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. श्रीलंका में कोलंबो सहित तीन स्थलों पर मुकाबलों का आयोजन होगा. पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा. अगर वह सेमीफाइनल में पहुंचता है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल श्रीलंका में ही होगा. आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल स्थल पर होंगे. BCCI शेड्यूल का पूरा ब्यौरा ICC को भेज चुका है. दुबई में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है. 

भारत घऱ पर होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन के तौर पर उतरेगा. टीम ने पिछली बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए इस वर्ल्ड कप को जीता था. बीते साल जून में बारबडोस में फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था.

वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा

Advertisement

Advertisement