The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shivam Dube hits gigantic six sends ball out of the stadium

शि‍वम दुबे का गगनचुंबी छक्का, वीडियो देखकर मुंह खुल जाएगा

गोल्ड कोस्ट में चल रहे चौथे IndvsAus टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर Adam Zampa के ख‍िलाफ Shivam Dube ने 106 मीटर का छक्का लगाया, बॉल ही गुम हो गई.

Advertisement
Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Nathan Ellis, Adam Zampa
टीम इंडिया के खि‍लाफ एलिस और जंपा ने 3-3 विकेट चटकाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
6 नवंबर 2025 (Updated: 6 नवंबर 2025, 05:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड कोस्ट में चल रहे चौथे टी20 मुकाबले में आठ विकेट पर 167 रन बनाए. भारत की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 28 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा (Adam Zampa) और नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने तीन-तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की. 

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) क्रीज़ पर आए और अपने अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की और इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. दुबे ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जंपा को 106 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का लगाया और गेंद को स्टेडियम के पार भेज दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. श‍िवम दुबे ने जंपा की बॉल पर ये छक्का बिल्कुल उनके सिर के ऊपर से विकेट के सामने मारा.

ये भी पढ़ें : क्रिकेटर हरलीन ने पीएम मोदी से उनका 'स्किन सीक्रेट' पूछ लिया, जवाब भी जान लें

अंत में अक्षर ने खोले हाथ

गोल्ड कोस्ट में चल रहे चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अंत के 5 ओवरों में लड़खड़ा गई. अंत में अक्षर पटेल ने हाथ खोलकर 150 के पार पहुंचाया. वरना एक समय 180 के पारी जाती दिख रही टीम इंडिया महज 150 भी पार करने की स्थि‍ति में नहीं थी. अक्षर पटेल ने इसके बाद नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 167 तक पहुंचा दिया. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन बनाए. 15 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 125 रन था. सूर्या और तिलक स्ट्राइक पर थे. लेकिन, इसके बाद 10 गेंदों के भीतर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जंपा और नाथन एलिस को 3-3 सफलता मिली. 

जंंपा-एलिस की शानदार बॉलिंग

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार बदलाव किए. सीरीज में पहली बार मैक्सवेल को टीम में जगह मिली. वहीं, एडम जंपा को भी इसमें शामिल किया गया.

जंपा शुरुआत में काफी महंगे रहे. पहले अभ‍िषेक शर्मा, फिर श‍िवम दुबे और अंत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके ख‍िलाफ हाथ खोले. लेकिन, अपने स्पेल के अंतिम ओवर में जंपा ने भारत को डबल झटका देकर शानदार वापसी की. पहले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को फंसाया, फिर जितेश शर्मा को अपना श‍िकार बनाया.

वहीं, एलिस ने भी शानदार बॉलिंग की. वह सबसे किफायती भी रहे. इसके साथ ही उन्होंने वाइस कैप्टन शुभमन गिल और श‍िवम दुबे को बोल्ड कर दिया. उन्होंने पिछले मैच में 23 बॉल पर 49 रन बनाने वाले सुंदर का विकेट अपने स्पेल के अंतिम ओवर में चटकाया.

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement

Advertisement

()