The Lallantop

गाड़ी में पटाखा जलाया, बाहर फेंकता तब तक दूसरे ने आग पकड़ ली, जो हाल हुआ वीडियो में देख लीजिए

इस घटना के बाद सब कुछ धुआं धुआं हो गया. दोनों लड़के सुरक्षित हैं, लेकिन गाड़ी को नुकसान पंहुचा है.

Advertisement
post-main-image
कार के अंदर पटाखा फटने का वीडियो वायरल.

दिवाली आ रही है. हर साल लोग पटाखे फोड़ने के जोश में होते हैं. कुछ लोग तो दिवाली के एक महीने पहले से ही पटाखे फोड़ना शुरू कर देते हैं. पटाखों को लेकर हर साल बहस भी जारी रहती है. कोई बैन लगाने को कहता है तो कोई कहता है कि ये उनका अधिकार है. और इन सब के बीच हर साल कोई ना कोई पटाखे फोड़ने का वीडियो वायरल ज़रूर होता है. इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ. इंटरनेट पर पटाखा हादसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दो लड़कों ने कार में ही अपनी दिवाली मना ली. पटाखा बाहर नहीं बल्कि गाड़ी के अंदर ही फट गया. लेकिन अपने सर्वाइवल इंस्टिंक्ट का प्रमाण देते हुए दोनों ने अपनी जान बचा ली. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो में दो लड़के कार में बैठे हैं. एक के हाथ में पॉपर बम है जिसे वो लाइटर की मदद से जलाता है. दूसरा लड़का इस कारनामे को कैमरे में कैद करता है. लड़का खिड़की खोलता है ये सोचते हुए कि बम को गाड़ी के बाहर फेंक देगा. लेकिन तभी एक ट्विस्ट आ जाता है. गाड़ी के विंडो साइड में एक छोटा बम और रखा हुआ है. गलती से पॉपर बम से आग दूसरे बम में लग जाती है. लड़के के एक हाथ में पॉपर बम पहले से है ऐसे में वो दूसरे बम को रोक नहीं पाया और वो कार के अंदर ही फट गया. इस घटना के बाद सब कुछ धुआं धुआं हो गया. दोनों लड़के सुरक्षित हैं लेकिन गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. वीडियो के अगले हिस्से में कार का बुरा हाल देखने को मिलता है. कार अंदर से झुलस चुकी है. गाड़ी का विंडो साइड का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो चुका है. 

Advertisement

अब आप जानते ही हैं कि हर एक्शन का इक्वल एंड अपोजिट रिएक्शन होता है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इस वीडियो पर जी भर के रिएक्शंस दिए.

Fire cracker burst
X पर यूजर के रिएक्शन.

एक यूजर ने लिखा “ये बहुत अच्छा प्रदर्शन था, बहुत शानदार.” एक और यूजर ने इसे डार्विन की 'सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस्ट' की थ्योरी से रिलेट किया, तो एक ने मजे लेते हुए कहा कि “कार में मनोरंजन का ये बहुत अच्छा तरीक़ा है”. एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया कि "ये तो फुलप्रूफ प्लान था, इसमें कोई गलत चीज़ नहीं थी."

वीडियो: धीरेन्द्र शास्त्री दिवाली पर पटाखा फोड़ने को लेकर ऐसा क्या बोल गए की माफी मांगनी पड़ी?

Advertisement

Advertisement