सौरव गांगुली. फोटो: PTI
BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन पर आरोप लगे कि वो सेलेक्शन मीटिंग्स में जाकर सेलेक्टर्स पर दबाव बनाते हैं. इस आरोप पर गांगुली का कहना है कि उन्हें इस बेबुनियाद आरोप पर किसी को सफाई देने की ज़रूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने उस तस्वीर का भी खंडन किया है. जिसके बारे में दावा था कि यह सेलेक्शन मीटिंग से है. सौरव गांगुली ने PTI से बात करते हुए टीम सेलेक्शन मीटिंग पर कहा,
'मुझे नहीं लगता कि मुझे इन निराधार आरोपों पर किसी को जवाब देने की ज़रूरत है. मैं BCCI अध्यक्ष हूं और अध्यक्ष को जो करना चाहिए वो करता हूं. और हां, मैं आपको ये भी बता दूं कि मैंने एक तस्वीर देखी है जिसमें मुझे बैठे हुए दिखाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि मैं सेलेक्शन कमेटी मीटिंग में हूं. मैं ये साफ कर दूं कि ये तस्वीर सेलेक्शन कमेटी मीटिंग की नहीं है.'
उन्होंने इसी बात में आगे कहा,
'जयेश जॉर्ज सेलेक्शन कमेटी मीटिंग्स का हिस्सा नहीं हैं. मैंने इंडिया के लिए 424 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. और लोगों को कभी-कभार ये याद दिलाना बुरा विचार नहीं है.'
गांगुली ने BCCI सचिव जय शाह के साथ खुद के संबंधों पर भी बात की. गांगुली ने कहा,
'जय शाह के साथ मेरे बेहतरीन संबंध हैं. वो बेहद करीबी मित्र और और विश्वासपात्र साथी हैं. मैं, जय, अरुण (धूमल) और जयेश (जॉर्ज) इन दो सालों में, विशेषकर कोविड-19 के मुश्किल दौर में बोर्ड को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्रिकेट खेला जाए. मैं ये कहूंगा कि ये दो साल बेमिसाल रहे और हमने बतौर टीम बेहतरीन काम किया.'
बोर्ड, सेलेक्शन कमेटी और अपने साथियों पर के बाद गांगुली ने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान पर भी जवाब दिया. गांगुली ने कहा,
'निश्चित ही टीम को लीड करने के बहुत सारे पैरामीटर्स हैं. और जो भी कोई इसके लिए फिट होगा वो टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा. मुझे विश्वास है कि सेलेक्टर्स के ज़हन में वो नाम ज़रूर होगा और वो इस पर अधिकारियों, अध्यक्ष और सचिव के साथ चर्चा करेंगे और समय आने पर इसकी घोषणा की जाएगी.'
सेलेक्शन मीटिंग में आने वाले मामले पर फै़न्स को दादा के जवाब का इंतज़ार था. अब ये फैसला हम भारतीय क्रिकेट के फै़न्स पर ही छोड़ते हैं कि वो दादा के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं.