The Lallantop

वनडे टीम में बने रहने के लिए Ro-Ko को क्या करना होगा, BCCI का साफ संदेश! पर 2027 वर्ल्ड कप का क्या?

इस दिशा में पहला कदम 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का होने वाला एक मैच है. दिलचस्प बात यह है कि यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी का यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होने वाली वनडे सीरीज और 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज के बीच पड़ेगा. यह देखना अहम होगा कि रोहित या विराट यह मैच खेलते हैं या नहीं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और विराट कोहली. (फाइल फोटो- PTI)

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखा दिया था कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. बावजूद इसके अब तक यह साफ नहीं है कि ये दोनों स्टार खिलाड़ी 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? इसमें कोई दो राय नहीं है कि 2027 का वनडे वर्ल्ड अभी दूर की कौड़ी हैं. लेकिन तमाम फैन्स आखिरी बार अपने इन को खास प्लेयर्स को ब्लू जर्सी में देखना चाहते हैं. इस मुद्दे पर बीच-बीच में सुगबुगाहटें होती रहती हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे टीम में बने रहने के लिए क्या करना होगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना साफ-साफ संदेश इन तक पहुंचा दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बोर्ड ने यह संदेश क्यों भेजा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों प्लेयर्स को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट खेलना होगा. लगातार घरेलू मैदान पर पसीना बहाना होगा. बोर्ड का मानना है कि घरेलू क्रिकेट खेलने से खिलाड़ी मैच फिट रहते हैं और फॉर्म में बने रहते हैं. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वे अब भी भारत के लिए वनडे खेल रहे हैं.

आसान नहीं है राह

इस दिशा में पहला कदम 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का होने वाला एक मैच है. दिलचस्प बात यह है कि यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी का यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होने वाली वनडे सीरीज और 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज के बीच पड़ेगा. यह देखना अहम होगा कि रोहित या विराट यह मैच खेलते हैं या नहीं. 

Advertisement
रोहित की तैयारी जोरों पर

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को सूचित कर दिया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. रोहित ने यह भी बताया है कि वह 26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध रह सकते हैं. इसी के मद्देनजर वह मुंबई की शरद पवार इनडोर अकादमी में पसीना बहा रहे हैं. 

विराट का रुख साफ नहीं

रही बात विराट की तो वह इन दिनों लंदन में हैं. फिलहाल उन्होंने अपनी उपलब्धता पर रुख साफ नहीं किया है. लेकिन बोर्ड को उम्मीद है कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे. गौरतलब है कि रोहित और कोहली ने पिछले सीजन में एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए और रोहित 10 साल बाद मुंबई के लिए मैच खेलने उतरे थे.

सिलेक्शन कमेटी की सख्ती

इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने पिछले महीने खिलाड़ियों के डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की जरूरत पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि हमने एक या दो साल पहले ही साफ कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर काफी लंबा ब्रेक मिला है तो यही एकमात्र तरीका है, जिससे आप खुद को फिट रख सकते हैं और क्रिकेट खेल सकते हैं. 

Advertisement
वर्ल्ड खेलने पर संशय बरकरार!

वहीं, विराट और रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं यह अब भी तय नहीं है. कुछ वक्त पहले चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर 2027 वर्ल्ड कप के लिए अभी से कोई फैसला नहीं किया जा सकता क्योंकि वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. 

उन्होंने कहा था कि अगर किसी सीरीज में रन नहीं बने तो इसका मतलब यह नहीं कि वे टीम से बाहर हो जाएंगे. अगर तीन शतक भी लगा दें तो इसका मतलब यह नहीं कि वे 2027 वर्ल्ड कप में पक्के होंगे. दो साल बाद क्या स्थिति होगी, यह कोई नहीं जानता. इसलिए सिर्फ इन दो खिलाड़ियों की बात करना ठीक नहीं.

वीडियो: गौतम गंभीर ने ODI सीरीज हारने पर दिया बयान, रोहित और विराट के फैंस क्यों नाराज हो गए?

Advertisement