The Lallantop

हार्दिक के बिना बड़ौदा ने बना डाले इतने रन, चकनाचूर हुए T20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में कमाल हो गया. हार्दिक पंड्या के बिना उतरी बड़ौदा ने एक लीग मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाले. इन लोगों ने बीस ओवर्स में इतने रन और छक्के जड़ दिए कि डोमेस्टिक छोड़िए, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नहीं टिके.

post-main-image
भानु पानिया ने कमाल का शतक जड़ा (Instagram/Bhanupania)

हार्दिक पंड्या की टीम बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में कमाल कर दिया है. इन लोगों ने सिक्किम के बोलर्स को ऐसा धुना, कि ना सिर्फ़ डोमेस्टिक बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी टूट गए. बड़ौदा ने 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 349 रन बना डाले. इस स्कोर की सबसे खास बात ये रही कि इसमें हार्दिक और कृणाल दोनों की बैटिंग नहीं आई. हार्दिक तो इस मैच में खेल ही नहीं रहे थे.

बड़ौदा के नाम अब किसी भी T20 मैच का सबसे बड़ा स्कोर है. इन लोगों ने ज़िम्बाब्वे को पीछे छोड़ा. ज़िम्बाब्वे ने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ़ चार विकेट खोकर 344 रन बनाए थे. बड़ौदा ने इस स्कोर में 37 छक्के मारे. यह भी T20 का एक रिकॉर्ड है. आज से पहले किसी भी T20 पारी में इतने छक्के नहीं लगे थे. बड़ौदा ने पिछले रिकॉर्ड को बड़े अंतर से तोड़ा. पिछला रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के पास था. इन्होंने गाम्बिया के खिलाफ़ उसी ऐतिहासिक मैच में 27 छक्के मारे थे.

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का धमाका, शान से सेमी-फ़ाइनल में पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम

इस धुनाई की शुरुआत पावरप्ले से ही हो गई थी. शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने पहले पांच ओवर्स में ही 92 रन की साझेदारी कर डाली. छठे ओवर की पहली गेंद पर अभिमन्यु आउट हुए. इन्होंने 17 गेंदों पर 53 रन जोड़े. इसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शाश्वत भी आउट हो गए. इन्होंने चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 43 रन बनाए.

नंबर तीन पर आए भानु पानिया ने इस शुरुआत का पूरा फायदा उठाया. इन्होंने 42 गेंदों पर सेंचुरी मार दी. भानु 51 गेंदों पर 134 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस पारी में पांच चौके और 15 छक्के शामिल रहे. नंबर चार पर आए शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों पर 55 और इनके बाद आए विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों पर पचास रन मारे. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी में छह-छह छक्के जड़े. एक छक्का महेश पिठिया ने भी मारा.

इस मैच में गेंद से भी कई रिकॉर्ड बने. एक SMAT पारी में कम से कम दो ओवर्स फेंकने वाले बोलर्स की लिस्ट में अब ली योंग लेपचा के नाम सबसे खराब इकॉनमी का रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है. इन्होंने अपने दो ओवर्स में 55 रन लुटाए. जबकि चार ओवर्स वाली लिस्ट में सबसे खराब इकॉनमी रोशन कुमार के नाम है. इसी मैच में इन्होंने चार ओवर्स में 81 रन दिए. पिछला रिकॉर्ड संयुक्त रूप से शार्दुल ठाकुर और अरुणाचल प्रदेश के रमेश राहुल के नाम था. इन दोनों ने अपने चार ओवर्स में 69-69 रन दिए थे.

सिक्किम वाले जवाब में अपने 20 ओवर्स में 86 रन ही बना पाए. बड़ौदा ने मैच को 263 रन के बड़े अंतर से जीता.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी का धमाका, सेमी-फ़ाइनल में पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम