The Lallantop

पाकिस्तान को हराने से पहले शाकिब ने बीच मैदान रिज़वान पर किया हमला, गुस्साए अंपायर ने...

शाकिब अल हसन ने रिज़वान पर हमला कर दिया. रावलपिंडी टेस्ट के दौरान शाकिब को गुस्सा आया. और ये देख अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी गुस्सा गए. पता है फिर क्या हुआ?

post-main-image
बाएं से दाएं, कुछ ऐसे घटा शाकिब के गुस्से का एपिसोड (स्क्रीनग्रैब)

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया है. टेस्ट में पाकिस्तान वाले पहली बार बांग्लादेश से हारे हैं. पाकिस्तान की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बांग्लादेशी स्पिनर्स का सामना नहीं कर पाई. पाकिस्तानी बल्लेबाजी को ध्वस्त करने के बाद बांग्लादेश को चौथी पारी में जीत के लिए 30 रन का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.

इससे पहले, पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान बांग्लादेशी ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन गुस्सा हो गए थे. हालांकि इस गुस्से के बाद उन्हें अंपायर की डांट भी सुननी पड़ी. दरअसल पाकिस्तानी विकेट-कीपर मोहम्मद रिज़वान क्रीज़ पर थे. शाकिब के रनअप के दौरान एक बार वह ऐन वक्त पर गेंद का सामना करने से पीछे हट गए.

इसके बाद रिज़वान जब गेंद का सामना करने के लिए तैयार होने में वक्त लगा रहे थे, उस दौरान शाकिब को गुस्सा आ गया. और गुस्से में उन्होंने पूरी ताकत से गेंद रिज़वान की ओर फेंक मारी. ठीकठाक हाइट पर आई इस गेंद को विकेट के पीछे लिटन दास ने कलेक्ट किया.

शाकिब की इस हरकत से ग्राउंड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो गुस्सा हो गए. उन्होंने तुरंत ही शाकिब को डांटा. यहां तक कि जब शाकिब लौटकर अपने रनअप पर पहुंच गए, तब तक केटलबोरो उनको घूरते रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने पीछे मुड़कर भी शाकिब को चेतावनी दी.

शाकिब बीते कुछ दिनों से लगातार गलत कारणों के चलते चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में बांग्लादेश में उन पर हत्या की FIR दर्ज़ हुई है. बांग्लादेश में हाल ही में हुए आंदोलनों के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में शाकिब समेत आवामी लीग के कई नेताओं पर FIR की गई है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान, शान मसूद के बहाने सुन हंसी छूट जाएगी!

इसे लेकर एक वकील ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को लीगल नोटिस भी भेजा है. इस नोटिस के जरिए मांग की गई है कि शाकिब पर प्रतिबंध लगा दिया जाए. क्योंकि ICC के नियम ऐसे आरोपी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इज़ाज़त नहीं देते. BCB प्रेसिडेंट ने कहा था कि वो पाकिस्तान के साथ चल रहा टेस्ट खत्म होने के बाद इस पर फैसला लेंगे. BCB प्रेसिडेंट फारुक़ अहमद ने इस बारे में ने रिपोर्टर्स से कहा था,

‘एक केस दर्ज हुआ है. हमें अभी तक कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है. इस मामले में FIR हुआ है. इसके बाद इसमें जांच होगी और फिर केस किसी एक दिशा में जाएगा. कल के बाद, जब गेम खत्म हो जाएगा, हम बैठकर फैसला लेंगे. उस वक्त ही हम लोग लीगल नोटिस के बारे में भी कुछ कह पाएंगे, क्योंकि शायद तब तक हमें वो नोटिस मिल जाए.

लीगल नोटिस मिलने के बाद हम सोच पाएंगे कि करना क्या है. मैं चलते टेस्ट से उन्हें बाहर नहीं बिठा सकता. दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से होना है, दोनों गेम्स के बीच में अंतर है. इस दौरान हम सोच सकते हैं कि इस मामले में क्या किया जा सकता है.'

बता दें कि जिस दिन उस व्यक्ति की हत्या हुई थी, शाकिब ग्लोबल T20 कनाडा में खेल रहे थे. अब देखने वाली बात होगी कि शाकिब रावलपिंडी में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.

वीडियो: शाकिब अल हसन पर हत्या का केस हुआ, तो ये बोला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड