The Lallantop

दिल्ली में 4 महीने पहले रैपिड रेल स्टेशन का उद्घाटन हुआ था, आंधी आई और छत उड़ गई!

तेज हवा ने Delhi-NCR में भारी तबाही मचाई है. PM Narendra Modi ने Delhi-Meerut रैपिड मेट्रो के जिस सेक्शन का उद्घाटन किया था, उसके New Ashok Nagar स्टेशन की छत उड़ गई है. वहीं, दिल्ली में एक निर्माणाधीन घर की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई.

post-main-image
आंधी-तूफान दिल्ली के न्यू अशोक नगर रैपिड मेट्रो स्टेशन की छत उड़ी. (PTI)
author-image
कुमार कुणाल

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार, 17 मार्च की दोपहर आए आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है. इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रेपिड रेलवे ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के जिस सेक्शन का उद्घाटन किया था, उसका न्यू अशोक नगर स्टेशन आंधी-तूफान का झटका नहीं झेल सका. भयंकर बारिश और तूफान में इस स्टेशन की छत उड़ गई.

 दी हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ रेपिड रेलवे ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया था.

यह सेक्शन दिल्ली के न्यू अशोक नगर को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से जोड़ता है. इस प्रोजेक्ट में 4,600 करोड़ रुपये की लागत आई. हालांकि, शनिवार, 17 मई को आई बारिश और तूफान ने न्यू अशोक नगर रैपिड मेट्रो स्टेशन को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया. इसकी छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. छत की टीन नीचे सड़क पर जा गिरी. हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है. सड़क से मलबा उठाया जा रहा है. 

न्यू अशोक नगर स्टेशन की छत उड़ने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सफाई जारी की है. इंडिया टुडे से जुड़े कुमार कुणाल की रिपोर्ट के मुताबिक, DMRC ने कहा कि भारी बारिश और हवा के कारण न्यू अशोक नगर स्टेशन की छत को नुकसान पहुंचने की बात कही गई है, जिसका DMRC से कोई संबंध नहीं है. DMRC ने आगे कहा कि न्यू अशोक नगर स्टेशन असल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के तहत आता है. NCRTC ही दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच रैपिड मेट्रो रेल चलाती है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक तेज हवा ने भारी तबाही मचाई. इसके चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. जिससे लोगों को काफी जाम का सामना करना पड़ा. सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक निर्माणाधीन घर की दीवार गिर गई. इसके मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा. इसके बाद तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस हादसे में बिहार के मुंगेर के 65 साल के प्रभु और मुंगेर के ही 40 साल के निरंजन की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी 35 साल के रोशन की भी मौत हो गई. इस हादसे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक इमरान हुसैन ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. इस दौरान उन्होंने कहा,

मुझे इसके बारे में जानकारी शाम को साढ़े पांच बजे पता चली कि एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है. इसमें कुछ लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. यहां SDM और अधिकारी जांच कर रहे हैं. हमने मुआवजे की भी मांग की है.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी पहाड़गंज इलाके में दीवार ढहने की घटना को दुखद और चिंताजनक बताया. उन्होंने X पर लिखा,

दिल्ली के पहाड़गंज स्थित नबी करीम इलाके में दीवार ढहने की घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है. स्थानीय विधायक इमरान हुसैन जी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों में सहयोग करें. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

आतिशी
आतिशी

दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास भी तेज आंधी ने अपना प्रकोप दिखाया. यहां एक पेड़ धराशायी होकर एक ऑटो रिक्शा पर जा गिरा.

Auto Rickshaw Tree Delhi
दिल्ली में एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिर गया. (PTI)

इस हादसे में ऑटो रिक्शा का ऊपरी हिस्सा चकनाचूर हो गया है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी और बारिश की वजह से कई जगह नुकसान की खबर है.

वीडियो: भारी बारिश के कारण बटिंठा में हुआ बड़ा बस एक्सीडेंट