The Lallantop

बांग्लादेशियों की अजब कहानी, रनआउट करके बैटर को वापस बुला लिया!

और इस ग़लती ने मैच हरा दिया.

Advertisement
post-main-image
ईश सोढ़ी को रनआउट कर, बांग्लादेश ने वापस भी बुला लिया (स्क्रीनग्रैब)

बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड मैच में एक अजब घटना घटी. बांग्लादेश वालों ने न्यूज़ीलैंड के एक बैटर को रनआउट किया. और फिर वापस बुला लिया. घटना 23 सितंबर, शनिवार की है. बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था. मीरपुर में हुए इस मैच में बांग्लादेशी पेसर हसन महमूद ने ईश सोढ़ी को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट किया. और फिर वापस भी बुला लिया.

Advertisement

बात न्यूज़ीलैंड की पारी के 46वें ओवर की है. न्यूज़ीलैंड ने आठ विकेट खोकर 224 रन बना लिए थे. लॉकी फ़र्ग्युसन स्ट्राइक पर थे. ओवर की तीसरी गेंद. महमूद ने फेंकी, फ़र्ग्युसन ने टैप किया. गेंद पॉइंट पर फ़ील्ड हुई. कोई रन नहीं. अगली गेंद फेंकने आए हसन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड के बैटर सोढ़ी को बाहर निकलते देख लिया. और ऐसा होते ही गिल्लियां उड़ा दीं.

# Ish Sodhi Runout

अपील के बाद रीप्लेज़ देखे गए. और सोढ़ी को आउट करार दिया गया. आउट होने के बाद वह मुस्कुराते हुए वापस जाने लगे. लेकिन तभी लिटन दास और हसन ने आपस में चर्चा कर सोढ़ी को वापस बुला लिया. वापस लौटे सोढ़ी ने बोलर को गले लगाने के बाद पारी दोबारा शुरू की. सोढ़ी ने इस वक्त तक 27 गेंदों में 17 रन बनाए थे.

Advertisement

अंत में वह पचासवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. तब तक उनके नाम 39 गेंदों में 35 रन हो चुके थे. न्यूज़ीलैंड की पारी 245 रन पर खत्म हुई. यानी उस विकेट के पलटने के बाद स्कोर में तीस रन और जोड़े गए. इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. टीम की शुरुआत ठीक नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: गंभीर की ऐसी बात, विराट-रोहित दोनों के फ़ैन्स चिढ़ जाएंगे!

36 के टोटल तक उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए. फ़िन एलन 12, विल यंग शून्य और चैड बोव्स 14 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद हेनरी निकल्स और टॉम ब्लंडल ने एक अच्छी पार्टनरशिप की. 131 के टोटल पर निकल्स 49 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

जबकि ब्लंडल ने 68 रन बनाए. कोल मैकोन्ची और काएल जेमिसन ने 20-20 रन की पारियां खेलीं. बांग्लादेश के लिए खालिद अहमद और मेहदी हसन ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि मुस्तफ़िज़ुर रहमान को दो और हसन तथा नसुम अहमद को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में बांग्लादेश की टीम लक्ष्य से बहुत पीछे रह गई. टीम के पास ईश सोढ़ी की बोलिंग का कोई जवाब ही नहीं था. महमूदुल्लाह और तमीम इक़बाल ही थोड़ी देर टिक पाए. महमूदुल्लाह ने 49 जबकि तमीम ने 44 रन बनाए. बता दें कि तमीम हाल ही में रिटायर हो गए थे. बाद में उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी की और ये उनकी पहली पारी थी. बांग्लादेश के कई बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए.

सोढ़ी ने अपने 10 ओवर्स में एक मेडेन डालते हुए 39 रन देकर छह विकेट निकाले. यह किसी भी कीवी स्पिनर का वनडे में पहला सिक्स विकेट हॉल भी है. उनके विकेट्स की संख्या सात भी हो सकती थी. लेकिन उनके क़ोटे की आखिरी गेंद पर स्लिप में फ़िन एलन ने नसुम का आसान कैच गिरा दिया. बांग्लादेश की टीम 168 रन पर सिमट गई.

वीडियो: जॉनी बेयरस्टो रनआउट पर MCC मेम्बर्स और उस्मान ख़्वाजा, डेविड वार्नर भिड़ गए

Advertisement