मांजरेकर ने स्टोक्स को बताया बिगड़ैल बच्चा, नासिर हुसैन भी हरकतों से हैरान
इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने आखिरी दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत को ड्रॉ की पेशकश की थी, लेकिन Ravindra Jadeja और Washington Sundar ने इनकार कर दिया था. मैच के अंत में स्टोक्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए जडेजा से हाथ नहीं मिलाया.

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के आखिर में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जिस तरह रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इग्नोर किया, उनसे हाथ नहीं मिलाया, वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं इंग्लैड के दिग्गज भी बेन स्टोक्स की हरकत से हैरान नजर आए. स्टोक्स ने दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत को ड्रॉ की पेशकश की थी, लेकिन रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इसके लिए तैयार नहीं थे. यही कारण था कि मैच के आखिर में स्टोक्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए जडेजा से हाथ नहीं मिलाया.
हुसैन को स्टोक्स की हरकत लगी बेतुकीमैच के जिस मोड़ पर बेन स्टोक्स ने ड्रॉ की पेशकश की थी, उस समय जडेजा और सुंदर शतक के करीब थे. इसी कारण उन्होंने इनकार कर दिया. इंग्लैंड के दिग्गज नासिर हुसैन से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
मुझे जडेजा और सुंदर के इनकार करने से कोई दिक्कत नहीं थी. इंग्लैंड को थी. उनके गेंदबाज थके हुए थे, उनके पैर थके हुए थे. वो बस मैच खत्म करना चाहते थे. लेकिन सुंदर और जडेजा ने 80s और 90s तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी और वो शतक बनाना चाहते थे. स्टोक्स को हैरी ब्रुक से गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं थी. यह थोड़ा बेतुका लग रहा था. हम इन बातों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं. भारत ड्रॉ का हकदार था और वॉशिंगटन-जडेजा अंत तक वहां मौजूद रहने के हकदार थे.
ये भी पढ़ें - 'पहलगाम में कराओ भारत-पाक मैच', BCCI-गांगुली को लोगों ने जमकर सुनाया
संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स को बताया बच्चासंजय मांजरेकर ने भी बेन स्टोक्स को इस हरकत के लिए जमकर सुनाया. उन्होंने जियोहॉटस्टार पर कहा,
ठीक है, वो इस बात से नाखुश हैं कि भारतीय खिलाड़ी मैदान से नहीं गए. स्टोक्स को अपने ओवर सावधानी से मैनेज करने चाहिए थे क्योंकि मुख्य गेंदबाज पूरे दिन लंबे स्पेल फेंकने से पहले ही थक चुके थे. लेकिन हवा में गेंद को उछालना और थोड़ा चिड़चिड़ापन दिखाना, ये बेन स्टोक्स का बिगड़ैल बच्चे जैसा व्यवहार था. मैं समझ सकता हूं कि उन्हें हैरानी हुई होगी कि भारत खेलना जारी रखना चाहता था. लेकिन सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होता, उन्हें इससे बेहतर तरीके से रिएक्ट करना चाहिए था. बेन, वो हीरो, वो चैंपियन जिनकी मैं तारीफ करता हूं, उस मौके पर एक बिगड़ैल बच्चे जैसा व्यवहार कर रहे थे.
रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 203 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर भारत ने मैच ड्रॉ कराया. भारत अब भी सीरीज में 1-2 से पीछे है और अब सिर्फ एक मैच बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया लंदन के द ओवल में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी.
वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया